WWE हो या कोई अन्य प्रो रेसलिंग प्रोमोशन, वहां रेसलर्स को अलग-अलग तरह के दबाव से जूझना होता है। केवल विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) के प्रोमोशन की बात करें तो यहां Superstars को साल में 300 से भी ज्यादा दिनों तक काम करना होता है और सफर के कारण भी थकान उनपर हावी होने लगती है।काम करते समय दोस्तों के साथ इंजॉय करना उन्हें दबाव से मुक्ति दिलाने में मदद करता है। बिजनेस के किसी भी क्षेत्र में लोगों के बीच दोस्ती होना आम बात है और कई बार उनकी दोस्ती प्यार में भी बदल जाती है। कुछ इसी तरह कई सुपरस्टार्स भी अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं।Beth Phoenix@TheBethPhoenixSolid tweet. twitter.com/RubenMGaspar/s…Rúben Miranda Gaspar #RMG@RubenMGasparWhenever this majestic couple appears on #WWERaw this is all I see.1:27 AM · Jan 26, 20223237168Whenever this majestic couple appears on #WWERaw this is all I see. https://t.co/PWCGwttNVCSolid tweet. twitter.com/RubenMGaspar/s…कुछ मेंस और विमेंस सुपरस्टार्स ऐसे भी हैं, जो रियल लाइफ कपल होते हुए टीम बनाकर मैच लड़ चुके हैं। ठीक इसी तरह Royal Rumble 2022 में ऐज और बेथ फीनिक्स टीम बनाकर मैच लड़ने वाले हैं। इसलिए इस आर्टिकल में जानते हैं उन 4 रियल लाइफ कपल्स के बारे में जो WWE में टीम बनाकर मैच लड़ चुके हैं।#)WWE सुपरस्टार्स सैथ रॉलिंस और बैकी लिंचNicholas Francoletti@NF201111On this day in wrestling history July 14, Seth Rollins and Becky Lynch defeated Baron Corbin and Lacey Evans in an Extreme Rules Mixed Tag Team Match to retain the WWE Universal Championship and WWE Raw Women's Championship at Extreme Rules 2019.10:01 AM · Jul 14, 20212On this day in wrestling history July 14, Seth Rollins and Becky Lynch defeated Baron Corbin and Lacey Evans in an Extreme Rules Mixed Tag Team Match to retain the WWE Universal Championship and WWE Raw Women's Championship at Extreme Rules 2019. https://t.co/KW5EcSzTW6सैथ रॉलिंस पिछले काफी समय से WWE के टॉप सुपरस्टार्स में से एक बने हुए हैं। उनके टैलेंट का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वो ना केवल हील बल्कि बेबीफेस किरदार में भी सफलता हासिल कर चुके हैं। ऐसा ही अगर उनकी रियल लाइफ पार्टनर बैकी लिंच के लिए भी कहा जाए तो ये बात गलत नहीं होगी।दोनों ने साल 2021 में 29 जून के दिन शादी की थी और कई बार टीम बनाकर मैच लड़ चुके हैं। आपको याद दिला दें कि उन्होंने पहली बार साल 2019 के जुलाई महीने के एक Raw एपिसोड में माइक और मारिया कनेलिस की टीम का सामना किया, जिसमें वो विजयी रहे थे।वहीं एक टीम के तौर पर बैकी और रॉलिंस का सबसे यादगार मैच Extreme Rules 2019 में आया। आपको याद दिला दें कि उस मैच में उनका सामना हैप्पी कॉर्बिन और लेसी इवांस की टीम से हुआ, जिसमें सैथ और बैकी के यूनिवर्सल और Raw विमेंस टाइटल दांव पर लगे थे मगर अंत में वो उन्हें डिफेंड करने में सफल रहे।