WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) वर्तमान समय में बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के साथ फिउड में आ चुके हैं। ब्रॉक Day 1 में हुए फेटल 5वे मैच जीतकर नए WWE चैंपियन बने थे और इसी मैच के दौरान रिंग में उनका पहली बार बॉबी लैश्ले के साथ आमना-सामना हुआ था। इसके बाद बॉबी लैश्ले ने Raw के एक एपिसोड के दौरान हुए फेटल 4वे मैच को जीतकर ब्रॉक लैसनर के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच में जगह बनाई थी। View this post on Instagram Instagram Postअब इन दोनों सुपरस्टार्स का Royal Rumble 2022 में मैच ऑफिशियल कर दिया गया है। देखा जाए तो Day 1 में लैश्ले ने ब्रॉक लैसनर पर काफी दबदबा बनाया था इसलिए यह देखना रोचक होगा कि वो Royal Rumble 2022 में लैसनर को हराकर उनसे टाइटल जीत पाते हैं या नहीं। हालांकि, शायद इतनी जल्दी से लैसनर से टाइटल वापस लेना सही नहीं रहेगा। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों ब्रॉक लैसनर को लंबे समय तक WWE चैंपियन बने रहना चाहिए।4- अब ब्रॉक लैसनर WWE टेलीविजन पर नियमित रूप से नजर आने लगे हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE में वापसी के बाद से ही ब्रॉक लैसनर में काफी बदलाव आ चुका है। वापसी के बाद लैसनर ने ना केवल अपने कैरेक्टर में बदलाव किया है बल्कि अपने पिछले रन की तुलना में वो WWE टेलीविजन पर ज्यादा नजर आने लगे हैं। ब्रॉक के पिछले रन के साथ फैंस को यह शिकायत होती थी कि लैसनर चैंपियन होने के बावजूद भी टेलीविजन पर काफी कम नजर आते थे और वो केवल बड़े इवेंट्स में ही अपना टाइटल डिफेंड करते हुए दिखाई देते थे।हालांकि, वर्तमान समय में ब्रॉक लैसनर WWE टेलीविजन पर नियमित रूप से नजर आने लगे हैं। यही कारण है कि वो लंबे समय तक चैंपियन बने रहना डिजर्व करते हैं। यह देखना रोचक होगा कि कंपनी का WWE चैंपियन के रूप में ब्रॉक लैसनर के लिए क्या प्लान है और वो कितने समय तक चैंपियन बने रहते हैं।