4 कारण क्यों WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को हराना लगभग नामुमकिन हो गया है 

WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस
WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस

WWE Summerslam 2020 में वापसी के बाद से ही रोमन रेंस (Roman Reigns) का नया रूप देखने को मिला था और इस पीपीवी में वापसी के बाद द बिग डॉग ने ब्रॉन स्ट्रोमैन और द फीन्ड पर बुरी तरह हमला कर दिया था। इसके बाद रोमन रेंस Payback पीपीवी में हुए ट्रिपल थ्रेट मैच में स्ट्रोमैन को पिन करके मैच जीतने में कामयाब रहे थे। यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने के बाद ट्राइबल चीफ एक डोमिनेंट चैंपियन बनकर उभरे हैं।

ये भी पढ़ें: WWE Rumour Roundup: Royal Rumble विजेता ने रोमन रेंस की टीम ज्वाइन करने की इच्छा जाहिर की, ब्रॉक लैसनर जैसे दिखने वाले शख्स को कंपनी ने किया साइन

चैंपियन बनने के बाद ट्राइबल चीफ, जे उसो को दो बार जबकि केविन ओवेंस को तीन मौकों पर चैंपियनशिप मैच में हरा चुके हैं और आपको बता दें, वापसी के बाद रोमन को केवल एक टैग टीम मैच में डिसक्वालिफिकेशन के जरिए हार मिली थी। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों ट्राइबल चीफ रोमन रेंस को हराना लगभग नामुमकिन हो चुका है।

4- रोमन रेंस WWE में मैच जीतने के लिए चीटिंग का सहारा लेने लगे हैं

रोमन रेंस
रोमन रेंस

वर्तमान समय में रोमन रेंस को हराना इसलिए भी मुश्किल हो चुका है क्योंकि वह मैच जीतने के लिए चीटिंग का सहारा लेने लगे हैं। उदाहरण के लिए, Royal Rumble 2021 पीपीवी में हुए मैच में जब रोमन खड़े होने में असमर्थ थे तो उन्होंने रेफरी को 10 काउंट करने से रोकने के लिए उनपर हमला करके उन्हें धाराशाई कर दिया था और इस वजह से रोमन मैच हारते-हारते बचे थे।

ये भी पढ़ें: 4 कारणों से WWE सुपरस्टार ऐज ने अभी तक अपने WrestleMania प्रतिदंद्वी का खुलासा नहीं किया है

इसके अलावा Hell in a Cell 2020 पीपीवी में हुए आई क्विट मैच में जब जे उसो ने आई क्विट बोलने से मना कर दिया था तो ट्राइबल चीफ ने जिमी उसो को अपने सबमिशन मूव में जकड़ते हुए जे उसो को आई क्विट बोलने के लिए मजबूर कर दिया था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

3- रोमन रेंस की मदद करने के लिए जे उसो मौजूद हैं

रोमन रेंस और जे उसो
रोमन रेंस और जे उसो

WWE Hell in a Cell 2020 पीपीवी के बाद जे उसो ने रोमन रेंस की टीम ज्वाइन कर ली थी। हालांकि, जे उसो भले ही Royal Rumble 2021 पीपीवी में रोमन रेंस की मदद करने के लिए मौजूद नहीं थे लेकिन अतीत में वह कई मौकों पर ट्राइबल चीफ को मैच जीतने में मदद कर चुके हैं।

आपको याद दिला दें, केविन ओवेंस के खिलाफ स्टील केज मैच में रोमन रेंस को जीत दिलाने में रोमन का बड़ा योगदान रहा था। यही कारण है कि वर्तमान समय में WWE में जे उसो के साथ होने की वजह से रोमन रेंस को हराना मुश्किल काम हो गया है।

2- इस वक्त हार से WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के कैरेक्टर को नुकसान पहुंच सकता है

रोमन रेंस
रोमन रेंस

WWE में हील सुपरस्टार के रूप में वापसी के बाद से ही रोमन रेंस को डोमिनेंट चैंपियन के रूप में बुक किया गया है और यही कारण है कि वर्तमान समय में द बिग डॉग को हराना काफी मुश्किल हो गया है। केविन ओवेंस ने रोमन रेंस के खिलाफ फ्यूड के दौरान उन्हें काफी टक्कर देने की कोशिश की लेकिन इसके बावजूद भी वह उन्हें हरा नहीं पाए।

यह चीज दर्शाती है कि WWE में रोमन को कितनी मजबूत बुकिंग मिल रही है़। ऐसा लग रहा है कि कंपनी इस वक्त रोमन को मैच हराना नहीं चाहती क्योंकि मैच हारने से उनके कैरेक्टर को नुकसान पहुंच सकता है।

1- WWE में वापसी के बाद रोमन रेंस का अपनी बराबरी के सुपरस्टार के साथ ज्यादा मुकाबला नहीं हुआ है

रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर
रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर

रोमन रेंस ने वापसी के बाद WWE Payback पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना किया था। हालांकि, इस मैच के दौरान ज्यादातर समय वह रिंग में मौजूद नहीं थे और जब ये दोनों ही सुपरस्टार्स मैच लड़ते-लड़ते थक गए थे तो रोमन ने वापसी करते हुए यह मैच जीत लिया था। इसके अलावा Survivor Series 2020 पीपीवी में रोमन, WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर को हरा चुके हैं।

हालांकि, अगर मैकइंटायर को उनके खिलाफ एक या दो मैच और लड़ने को मिलता तो वह ट्राइबल चीफ को मात दे सकते थे। वहीं, केविन ओवेंस ने रोमन के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन उनका प्रदर्शन इतना भी अच्छा नहीं था कि वह रोमन को मात दे सके। यह कहना गलत नहीं होगा कि वापसी के बाद रोमन का अपने टक्कर के सुपरस्टार्स के साथ ज्यादा मुकाबला नहीं हुआ है और यही कारण है कि अभी तक कोई उन्हें पिन नहीं कर पाया है़।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now