WWE Rumour Roundup के एक और संस्करण में आपका स्वागत है और आपको बता दें, इस वक्त कई बड़े WWE सुपरस्टार्स से जुड़ी अफवाहें सामने आ रही है। यह कहना गलत नहीं होगा कि रोमन रेंस (Roman Reigns) इस वक्त WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं और एक टॉप सुपरस्टार ने ट्राइबल चीफ के फैक्शन को ज्वाइन करने की इच्छा जाहिर की है़। इसके अलावा द बिग डॉग के WrestleMania 38 में होने जा रहे मैच को लेकर भी बड़ी खबर सामने आ रही है।
ये भी पढ़ें: 4 कारणों से WWE सुपरस्टार ऐज ने अभी तक अपने WrestleMania प्रतिदंद्वी का खुलासा नहीं किया है
इसके अलावा यह भी खबर सामने आई है कि ब्रॉक लैसनर ने बैकस्टेज रे मिस्टीरियो के बेटे डॉमिनिक मिस्टीरियो के साथ बात की थी। साथ ही, ब्रॉक लैसनर जैसे दिखने वाले एक युवा शख्स के कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने की अफवाह सामने आई है। इस आर्टिकल में हम पिछले कुछ समय में सामने आए WWE से जुड़े खबरों और अफवाहों का जिक्र करने वाले हैं।
5- बियांका ब्लेयर WWE SmackDown में रोमन रेंस के साथ काम करने की इच्छा जाहिर कर चुकी हैं
बियांका ब्लेयर इस साल विमेंस Royal Rumble मैच की विजेता बनी हैं और यह कहना गलत नहीं होगा कि साल 2021 बियांका ब्लेयर के लिए काफी बेहतरीन साल होने जा रहा है। आपको बता दें, बियांका ब्लेयर हाल ही में Talking Smack शो पर मौजूद थी और इसी दौरान उन्होंने खुलासा किया था कि उनके करियर को सफल बनाने में पॉल हेमन का बहुत बड़ा योगदान रहा है।
ये भी पढ़ें: 5 मिड कार्ड सुपरस्टार्स जिनके साथ WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर फ्यूड करके उन्हें टॉप पर पहुंचा सकते हैं
इसके अलावा जब BT Sport को दिए इंटरव्यू में बियांका ब्लेयर से यह पूछा गया कि क्या वह रोमन रेंस की टीम ज्वाइन करना पसंद करेंगी तो बियांका ने तुरंत ही ट्राइबल चीफ की टीम ज्वाइन करने की हामी भर दी। बियांका ने इस इंटरव्यू के दौरान कहा कि वह उन्हें दिए हर मौके का पूरा फायदा उठाना चाहती है और अगर उन्हें मौका मिले तो वह रोमन की टीम ज्वाइन करना पसंद करेंगी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।