वर्तमान WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) करीब एक साल से रॉ(Raw) के सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार बने हुए हैं। इस दौरान ही मैकइंटायर दो बार के WWE चैंपियन रह चुके हैं और इस वक्त वह सफलता के शिखर पर पहुंच चुके हैं। आपको बता दें, अपने दो WWE चैंपियनशिप रन के दौरान रैंडी ऑर्टन, बॉबी लैश्ले, एजे स्टाइल्स जैसे सुपरस्टार्स के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें: 5 वर्तमान WWE सुपरस्टार्स जिनकी WrestleMania सीजन के दौरान जरूर वापसी होनी चाहिए
शेमस को मैकइंटायर का दोस्त होने की वजह से उन्हें द स्कॉटिश साइकोपैथ का सामना करने का मौका नहीं मिल पाया था लेकिन शेमस ने मैकइंटायर पर हमला करके उनके साथ दुश्मनी की शुरुआत कर ली। ड्रू मैकइंटायर के साथ इस फ्यूड के दौरान निश्चय ही शेमस को काफी फायदा होने वाला है। शेमस के अलावा भी कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्हें मैकइंटायर के साथ फ्यूड में आने से काफी फायदा हो सकता है और इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे ही सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं।
5- WWE Raw सुपरस्टार एंड्राडे
WrestleMania 36 के बाद एंड्राडे उन कुछ सुपरस्टार्स में से एक थे जिन्होंने ड्रू मैकइंटायर को WWE चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज किया था। हालांकि, दो मौकों पर मैच लड़ने के बावजूद भी एंड्राडे उन्हें हरा नहीं पाए थे। आपको बता दें, जब ड्रू मैकइंटायर और एंड्राडे NXT का हिस्सा थे तो उस वक्त एंड्राडे NXT चैंपियनशिप मैच में मैकइंटायर को हराने में कामयाब रहे थे।
ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों WWE को WrestleMania 37 में ब्रॉक लैसनर की जरुरत है और 2 कारण क्यों जरूरत नहीं है
इस बात में कोई शक नहीं है कि एंड्राडे काफी टैलेटेंड सुपरस्टार हैं और यूएस चैंपियन के रूप में उन्होंने साबित किया था कि वह WWE चैंपियनशिप मैच में जगह बनाना डिजर्व करते हैं। अगर एंड्राडे की वापसी के बाद शार्लेट उनके मैनेजर का रोल निभाती है तो वह ड्रू मैकइंटायर के लिए बेहतरीन प्रतिदंद्वी साबित हो सकते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
4- WWE Raw सुपरस्टार जिंदर महल
जिंदर महल एक और ऐसे WWE सुपरस्टार हैं जो ड्रू मैकइंटायर के लिए बेहतरीन प्रतिदंद्वी साबित हो सकते हैं। वैसे भी, WWE में इन दोनों सुपरस्टार्स का करियर लगभग एक जैसा रहा है और आपको बता दें, ये दोनों ही सुपरस्टार्स 3MB नाम की टीम का हिस्सा रह चुके हैं और साल 2014 में रिलीज किये जाने के बाद ये दोनों ही सुपरस्टार्स कंपनी में वापसी कर WWE चैंपियन बनने में कामयाब रहे।
अब जबकि, ड्रू मैकइंटायर वर्तमान चैंपियन हैं इसलिए यह बिलकुल सही समय है जब जिंदर महल को वापसी करके मैकइंटायर को चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज करना चाहिए। वैसे भी, मैकइंटायर खुद जिंदर महल के खिलाफ अपना WWE टाइटल डिफेंड करने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं और अगर यह फ्यूड होता है तो इससे निश्चय ही महल को काफी फायदा होगा।
3- रेट्रीब्यूशन लीडर मुस्तफा अली
रेट्रीब्यूशन ने WWE में धमाकेदार शुरूआत की थी और जल्द ही, मुस्तफा अली को इस फैक्शन के लीडर के रूप में सामने लाया गया था। हालांकि, इसके बाद रेट्रीब्यूशन को काफी खराब बुकिंग का सामना करना पड़ा और इस टीम को हर्ट बिजनेस के खिलाफ लगातार कई हार का सामना करना पड़ा है।
अब जबकि, रेट्रीब्यूशन पहले भी ड्रू मैकइंटायर पर हमला कर चुके हैं और अली एक बार फिर अपने फैक्शन से मैकइंटायर पर हमला करके उनके साथ फ्यूड की शुरुआत कर सकते हैं। अली और मैकइंटायर का कभी भी रिंग में आमना-सामना नहीं हुआ है इसलिए फैंस को यह फ्यूड देखने में काफी मजा आएगा।
2- WWE Raw सुपरस्टार रिडल
WWE सुपरस्टार रिडल ने एजे स्टाइल्स को हराते हुए शानदार मेन रोस्टर डेब्यू किया था और ऐसा लग रहा था कि रिडल को ब्लू ब्रांड का बेबीफेस सुपरस्टार बनाना जा सकता है, हालांकि, इसके बाद उन्हें Raw मे भेज दिया गया। आपको बता दें, रिडल वर्तमान समय में रेड ब्रांड में यूएस चैंपियन बॉबी लैश्ले के साथ फ्यूड मे हैं। वहीं, Royal Rumble मैच में भी रिडल ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी थी और मैच से लैश्ले को एलिमिनेट करने में उनका बड़ा हाथ था।
इस वक्त रिडल मिड कार्ड का हिस्सा हैं और मैकइंटायर के साथ उनका फ्यूड देखने में काफी मजा आएगा। हालांकि, WWE में इन दोनों सुपरस्टार्स का कभी भी आमना-सामना नहीं हुआ है लेकिन EVOLVE 83 मैच में रिडल आई क्विट मैच में मैकइंटायर को हरा चुके हैं। यही कारण है कि WWE में इन दोनों सुपरस्टार्स का मैच काफी शानदार साबित हो सकता है।
1- कीथ ली
कीथ ली ने मेन रोस्टर में शानदार शुरूआत की थी और अपने डेब्यू के एक हफ्ते के अंदर ही वह Payback पीपीवी में रैंडी ऑर्टन जैसे बड़े सुपरस्टार को हराने में कामयाब रहे थे। हालांकि, इसके बाद ली रेड ब्रांड में कहीं खो से गए और कीथ ली की कई हार ने उनके मोमेंटम को कम कर दिया। हालांकि, ली इस साल Royal Rumble मैच जीतने के दावेदार थे लेकिन हैरानी की बात यह है कि वह इस मैच का हिस्सा नहीं थे।
हालांकि, रोड टू WrestleMania की शुरुआत हो चुकी है लेकिन ली के पास अभी भी WWE चैंपियनशिप मैच में शामिल होने का मौका है। कीथ ली आखिरी बार 12 जनवरी के Raw के एपिसोड में नजर आए थे और उन्हें वापसी करके लगातार कई सिंगल्स मैच जीतने की जरूरत है। यहीं नहीं, एलिमिनेशन चैंबर मैच जीतकर ली WrestleMania 37 में WWE चैंपियनशिप मैच का भी हिस्सा बन सकते हैं।