4 कारण जो साबित करते हैं कि Brock Lesnar को Triple H ने WWE में काफी खराब तरीके से बुक किया

triple h bad booking for brock lesnar
क्या ट्रिपल एच ने ब्रॉक लैसनर को खराब तरीके से बुक किया?

Brock Lesnar: WWE से पिछले साल विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) ने चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद कंपनी को एक नई मैनेजमेंट टीम मिली। उस दौरान ट्रिपल एच (Triple H) को चीफ कंटेन्ट ऑफिसर बनाया गया, यानी क्रिएटिव टीम का कंट्रोल उनके हाथों में आ चुका था।

हालांकि विंस अब एग्जीक्यूटिव चेयरमैन के पद पर वापस आ चुके हैं, लेकिन ट्रिपल एच अब भी क्रिएटिव हेड हैं। इस दौरान उन्होंने कई दिलचस्प स्टोरीलाइंस पर काम किया है, लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो उनके अंडर ब्रॉक लैसनर की बुकिंग से निराश हैं। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 कारणों के बारे में जो साबित करते हैं कि Brock Lesnar को WWE में ट्रिपल एच ने काफी खराब तरीके से बुक किया है।

#)Brock Lesnar को WWE में ज्यादातर हार मिल रही है

youtube-cover

WWE में ट्रिपल एच के अंडर प्रोड्यूस हुआ पहला बड़ा शो SummerSlam 2022 रहा, जिसमें द बीस्ट को लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में हार मिली थी। वहीं Crown Jewel 2022 पहला प्रीमियम लाइव इवेंट रहा, जिसे पूरी तरह द गेम ने तैयार किया था। उस इवेंट में चाहे Brock Lesnar ने बॉबी लैश्ले को हराया हो, लेकिन मुकाबले को द ऑलमाइटी ने काफी समय तक डॉमिनेट किया हुआ था।

उसके बाद 2023 मेंस Royal Rumble मैच में भी द बीस्ट को लैश्ले के हाथों एलिमिनेट होना पड़ा था। लैसनर का आखिरी मैच Elimination Chamber 2023 में हुआ, जहां एक बार फिर उन्हें DQ से हार झेलनी पड़ी। लैसनर का WWE में एक अलग रुतबा रहा है, लेकिन लगातार मैचों में हार दर्शाती है कि ट्रिपल एच के अंडर उन्हें कितने खराब तरीके से बुक किया गया है।

#)WWE में ट्रिपल एच के राज में चैंपियन नहीं बने हैं ब्रॉक लैसनर

ट्रिपल एच के क्रिएटिव हेड बनने के बाद Brock Lesnar ने 4 मैच लड़े हैं, जिनमें एक सबसे गौर करने वाली बात ये रही है कि लैसनर एक बार भी चैंपियन नहीं बने हैं। जैसा कि हमने आपको बताया कि SummerSlam 2022 के बाद ट्रिपल एच ने स्टोरीलाइंस को अपने तरीके से आगे बढ़ाया था।

इसलिए कायदे से देखा जाए तो स्टोरीलाइंस का फुल कंट्रोल अपने हाथों में आने के बाद ट्रिपल एच ने लैसनर को चैंपियन बनाना तो दूर बल्कि एक चैंपियनशिप मैच भी नहीं दिया है। मगर विंस मैकमैहन के अंडर द बीस्ट अधिकांश मौकों पर चैंपियनशिप फ्यूड्स का हिस्सा बने रहते थे।

#)ब्रॉक लैसनर जैसे खतरनाक रेसलर को बेईमानी करने की कोई जरूरत नहीं

Brock Lesnar की ताकत और उनका आक्रामक रेसलिंग स्टाइल उन्हें बहुत खतरनाक रेसलर के रूप में प्रदर्शित कर रहा होता है। लैसनर वो सुपरस्टार हैं जो रियल लाइफ में भी किसी रेसलर को पीट-पीटकर अधमरा कर सकते हैं।

जब कोई रेसलर इतना टैलेंटेड हो तो उन्हें शायद बेईमानी करने की कोई जरूरत ना पड़े, लेकिन ट्रिपल एच ने उन्हें हाल ही में ऐसा करने के लिए बुक किया था। एक समय पर पूरे रोस्टर को डॉमिनेट करने वाले द बीस्ट ने Elimination Chamber 2023 में बॉबी लैश्ले के हर्ट लॉक से बचने के लिए लो-ब्लो लगाया था। लैसनर जैसे दिग्गज का इस तरीके से बुक किया जाना अच्छा नहीं है क्योंकि इससे उनकी लिगेसी कमजोर पड़ने लगेगी।

#)उन्हें मैचों में कड़ी टक्कर मिल रही है

Brock Lesnar को हमेशा से अपने विरोधियों को डॉमिनेट करना पसंद रहा है, जिन्हें वो एक से दूसरी जगह पटकते हुए नज़र आते हैं, मगर पिछले कुछ महीनों में उन्हें सैगमेंट्स और मैचों में कड़ी टक्कर मिल रही है। कुछ सैगमेंट्स में बॉबी लैश्ले ने उन्हें बहुत बुरी तरह पीटा था, जिससे साफ नज़र आ रहा था कि उन्हें कमजोर दिखाया जा रहा है।

ये बात किसी से छुपी नहीं है कि विंस मैकमैहन के अंडर लैसनर अपने प्रतिद्वंदियों को डॉमिनेट किया करते थे। उनका शुरू में जर्मन सुपलेक्स लगाते हुए एफ-5 को बिल्ड करना हमेशा सुखद अनुभव रहता था, लेकिन पिछले कुछ मैचों में ऐसा प्रतीत हुआ है जैसे डॉमिनेंस जैसे शब्द को उनसे अलग कर दिया गया है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now