WWE सुपरस्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) वर्तमान समय में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में कंपनी के दोनों वर्ल्ड टाइटल्स को होल्ड कर रहे हैं। बता दें, रोमन इस साल रेसलमेनिया (WrestleMania) में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को हराते हुए अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने थे। रोमन रेंस के डबल चैंपियन बनने के बाद अब यह देखना रोचक होगा कि कौन सा सुपरस्टार उनकी बादशाहत खत्म करने वाला है।कुछ हफ्ते पहले SmackDown में रोमन रेंस का शिंस्के नाकामुरा के साथ फिउड शुरू होने के संकेत जरूर दिए गए थे लेकिन अभी यह कहना मुश्किल है कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फिउड देखने को मिलेगा या नहीं। देखा जाए तो रोमन रेंस का आने वाले समय में उनका एक वर्ल्ड टाइटल हारना काफी शानदार साबित हो सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन को जल्द ही अपना एक टाइटल हार जाना चाहिए।4- WWE का दोनों टाइटल्स को एक करने का कोई प्लान नहीं है View this post on Instagram Instagram Postजब WWE ने WrestleMania 38 में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच टाइटल यूनिफिकेशन मैच बुक किया था तो ऐसा लगा था कि इस इवेंट के बाद WWE और यूनिवर्सल चैंपियनशिप को एक करते हुए एक नया टाइटल पेश किया जाएगा। हालांकि, यह इवेंट समाप्त होने के कई हफ्ते बीत जाने के बाद भी अभी तक कुछ ऐसा देखने को नहीं मिला है।रिपोर्ट्स में भी बताया गया है कि WWE का इन दोनों टाइटल्स को एक करने का कोई प्लान नहीं है। यही कारण है कि रोमन रेंस के इन दोनों टाइटल्स को लंबे समय तक होल्ड करने का कोई मतलब नहीं बनता है और आने समय में उनका इन दोनों में से कोई एक टाइटल हार जाना सही रहेगा।3- ज्यादा WWE सुपरस्टार्स को वर्ल्ड चैंपियनशिप पिक्चर में आने का मौका मिलेगा View this post on Instagram Instagram Postचूंकि, WWE सुपरस्टार रोमन रेंस ने कंपनी के दोनों वर्ल्ड टाइटल्स को होल्ड कर रखा है इसलिए सामान्य मौकों पर केवल एक ही सुपरस्टार को उनके खिलाफ फिउड में आने का मौका मिलेगा। हालांकि, रोस्टर में ऐसे सुपरस्टार्स की भरमार है जो कि वर्ल्ड चैंपियनशिप पिक्चर में आना डिजर्व करते हैं लेकिन दोनों वर्ल्ड टाइटल्स रोमन रेंस के पास होने की वजह से काफी कम सुपरस्टार को चैंपियनशिप पिक्चर में आने का मौका मिलेगा।यही कारण है कि आने वाले समय में रोमन रेंस को उनका एक वर्ल्ड टाइटल हार जाना चाहिए। इस वजह से ना केवल ज्यादा सुपरस्टार्स को वर्ल्ड चैंपियनशिप पिक्चर में आने का मौका मिलेगा बल्कि वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए दो अलग-अलग स्टोरीलाइंस देखने को मिलेगी और इस वजह से कंपनी को अपने शोज को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।2- कंपनी अभी तक रोमन रेंस का अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में ठीक तरह इस्तेमाल नहीं कर पाई है View this post on Instagram Instagram PostWrestleMania 38 में रोमन रेंस के अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद ऐसा लगा था कि रोमन Raw और SmackDown में नजर आकर इन दोनों शोज का रोमांच बढ़ाने की कोशिश करेंगे। हालांकि, चैंपियन बनने के बाद से ही रोमन रेंस केवल Raw के एक एपिसोड में नजर आए हैं और वो SmackDown में भी पिछले हफ्ते अनुपस्थित थे।यही नहीं, अभी तक रोमन रेंस के अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में स्टोरीलाइन की शुरुआत नहीं हो पाई है और यह कहना गलत नहीं होगा कि अभी तक रोमन का अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में सही तरह इस्तेमाल नहीं हुआ है। यही कारण है कि आने वाले समय में रोमन रेंस को एक वर्ल्ड टाइटल हार जाना चाहिए।1- WWE में रोमन रेंस को हराने वाला सुपरस्टार कंपनी में टॉप पर पहुंच जाएगा View this post on Instagram Instagram PostWWE SummerSlam 2020 में वापसी के बाद से ही रोमन रेंस को कोई भी सुपरस्टार हराकर उनसे टाइटल नहीं जीत पाया है और वर्तमान समय में रोमन कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं। देखा जाए तो काफी लंबे समय से रोमन रेंस का रोस्टर में दबदबा कायम है और सभी यह जानना चाहते हैं कि कौन सा सुपरस्टार उनकी बादशाहत खत्म करने वाला है।कंपनी जिस भी सुपरस्टार को रोमन रेंस को हराने के लिए चुनेगी, यह बात तो पक्की है कि ना केवल वो सुपरस्टार काफी लाइमलाइट में आ जाएगा बल्कि वो सुपरस्टार कंपनी में टॉप पर पहुंच जाएगा। इस प्रकार, WWE को अगला मेगास्टार मिल जाएगा। यही कारण है कि आने वाले समय में रोमन रेंस को किसी डिजर्विंग सुपरस्टार के खिलाफ अपना एक टाइटल हार जाना चाहिए।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!