डब्लू डब्लू ई (WWE) में 24/7 चैंपियनशिप के आने से काफी शानदार चीज़ें देखने को मिल रही हैं। इस हफ्ते ही रॉ में हमें कुछ ऐसा देखने को मिला जिसकी उम्मीद फैंस ने नहीं की थी। कार्मेला ने अपने करीबी दोस्त आर ट्रुथ को पिन करके उनकी 24/7 चैंपियनशिप जीत ली। कई सारे WWE सुपरस्टार्स रिंग में आर ट्रुथ को हराने के लिए आए थे, जिन्हें कार्मेला ने प्रोमो करके रोका और फिर ट्रुथ को ही चकमा दे दिया।फैंस को ये पता था कि हर हफ्ते इस टाइटल को लेकर कुछ ना कुछ शानदार जरूर होगा लेकिन कार्मेला द्वारा उनके दोस्त को धोखा देने की उम्मीद किसी ने भी नहीं की थी।ये भी पढ़ें: WWE Hell in a Cell के लिए रोमन रेंस के मैच का एलान हुआचौंकाने वाली बात तो ये थी कि अपनी चैंपियनशिप हारने के बाद भी आर ट्रुथ अपने दोस्त की जीत की खुशी मना रहे थे और इसके बाद उन्होंने पूर्व स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन को बाकी फीमेल सुपरस्टार्स से पिन होने से भी बचाया था। आइये जानें कार्मेला द्वारा आर ट्रुथ को पिन करने के पीछे की 5 बड़ी वजह। #4 फैंस द्वारा मिले रिएक्शन से पता लगता है कि ऐसा होना चाहिए थाकार्मेला ने आर ट्रुथ को पिन कियापिछले कुछ महीनों से कार्मेला ने आर ट्रुथ की सिर्फ मदद की है ताकि वह अपने 24/7 टाइटल को किसी भी सुपरस्टार के खिलाफ हार ना जाएं। अबतक उन्होंने अपने काम को काफी शानदार तरीके से किया था लेकिन कहीं ना कहीं फैंस भी उम्मीद कर रहे थे कि कब कार्मेला अपने दोस्त के खिलाफ जाकर उनके ही टाइटल को जीत लेंगी। जब इस हफ्ते रॉ में ऐसा हुआ तो फैंस को भी काफी अच्छा लगा और इस सैगमेंट को करवाने का ये एक बड़ा कारण है।#3 कार्मेला और आर ट्रुथ अब दूसरा काम करेंगेShania Dwain & Dwayne Gretzky 😎 pic.twitter.com/GVaa5swytC— MELLA I$ MONEY (@CarmellaWWE) August 12, 2019पहले आर ट्रुथ अपने टाइटल को बचने के लिए कार्मेला की मदद लेते थे। लेकिन अब क्योंकि कार्मेला के पास 24/7 टाइटल है, हमें सभी चीज़ें उल्टी होते हुए दिखेंगी। इसका मतलब ये कि अब कार्मेला अपने टाइटल को बचाने के लिए भागेंगी और ट्रुथ उनका बचाव करेंगे। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं