रोमन रेंस को डब्लू डब्लू ई (WWE) में भले टाइटल पिक्चर से दूर रखा जा रहा है लेकिन उनके मुकाबले अच्छे होते जा रहे हैं। पहले क्लैश ऑफ चैंपियंस में एरिक रोवन के खिलाफ उनका मैच पसंद किया गया जबकि अब हैल इन ए सैल के लिए उनके विरोधी का एलान हो गया है, साथ कंपनी ने ऑफिशियली भी मुकाबले की घोषणा की है।दरअसल, इस हफ्ते की स्मैकडाउन में एरिक रोवन और डेनियल ब्रायन का मैच हो रहा था। पूरे मैच में रोवन हावी रहे जबकि हार्पर की दस्तक भी देखने को मिली। डेनियल ब्रायन को बचाने के लिए रोमन रेंस रिंग में पहुंचे। पहले तो उन्होंने ब्लजिन ब्रदर्स को मारा लेकिन उसके बाद रेंस को मार पड़ी। जिसके कुछ देर बार ब्रायन ने अटैक किया तो रोमन रेंस ने एरिक रोवन को स्पीयर मार दिया।ये भी पढ़ें-WWE SmackDown रिजल्ट्स: 24 सितंबर, 2019फिर क्या था, रोमन रेंस ने दोस्ती का हाथ ब्रायन के सामने बढ़ाया लेकिन उन्होंने मना कर दिया और फिर ब्रायन ने फैंस ने रेंस और अपनी टैग टीम के बारे में पूछा। अब WWE ने ऑफिशियली एलान कर दिया है कि रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन की टीम हैल इन ए सैल में एरिक रोवन और ल्यूक हार्पर के खिलाफ लड़ने वाली है।IT'S ON: @WWEDanielBryan & @WWERomanReigns take on @ERICKROWAN & @LukeHarperWWE at #HIAC! #SDLive @WWENetwork pic.twitter.com/C03RrRi0Am— WWE Network (@WWENetwork) September 25, 2019आपको बता दें कि रोमन रेंस पर कुछ समय से जानलेवा हमला हो रहा था जिसके बाद सामने आया कि वो अटैकर कोई और नहीं एरिक रोवन हैं। दोनों की कहानी को आगे ले जाया गया जबकि क्लैश ऑफ चैंपियंस में रोमन रेंस बनाम एरिक रोवन मैच भी हुआ। रेंस जीत के करीब थे कि सभी को चौंकाते हुए ल्यूक हार्पर ने एंट्री की और रेंस पर अटैक किया। हार्पर की बदौलत एरिक की जीत हुई और स्टोरीलाइन में ट्विस्ट आया।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं