WWE में आकर साबित करेंगे कि क्यों वो सबसे बेहतरीन रैसलर हैं
हर बीतते दिन के साथ खबरें सामने आ रही हैं कि WWE कैनी ओमेगा को बहुत ही अच्छा ऑफर दे रही है, ताकि वो कंपनी के साथ साइन करें। 'द क्लीनर' को एजे स्टाइल्स का उदाहरण ध्यान में रखकर WWE के साथ साइन करना चाहिए। पिछले 3 सालों में एजे स्टाइल्स WWE और दुनिया के टॉप रैसलर बन गए हैं। कैनी ओमेगा के साथ भी एजे स्टाइल्स के साथ हुई कहानी दोहराई जा सकती है और साइन किए जाने के बाद ऐसा होना लगभग तय है।
इस बात में कोई दोराय नहीं है कि WWE में प्रो रैसलिंग के सबसे अच्छे रैसलर काम करते हैं, जिनमें सैथ रॉलिंस, डीन एम्ब्रोज़, एजे स्टाइल्स, डेनियल ब्रायन, जॉन सीना जैसे नाम शामिल हैं। जरूरी नहीं है कि जो WWE के बाहर कामयाब हुआ हो, वह कंपनी में आकर भी कामयाबी हासिल करे, मगर कैनी ओमेगा की बात कुछ दूसरी है। उनमें वो सब कुछ मौजूद है, जो 35 साल के सुपरस्टार को कंपनी का भविष्य बना सकता है। कैनी इन WWE रैसलरों के साथ जबरदस्त मैचों का हिस्सा बनकर अपने निकनेम 'द बेस्ट बाउट मशीन' को और मजबूत कर लेंगे।
आज कैनी ओमेगा को ज्यादातर रैसलिंग फैंस ही जानते हैं। WWE में आकर वो मेनस्ट्रीम सुपरस्टार बन सकते हैं। एजे स्टाइल्स की तरह थोड़े ही समय में वो फैंस के फेवरेट बन जाएंगे।