रॉयल रंबल से बड़ा कोई मंच नहीं
WWE में किसी सुपरस्टार की वापसी या डेब्यू रॉयल रंबल मैच से हो तो उसका प्रभाव बहुत अधिक होता है। कैनी की रंबल में एंट्री मैच के नतीजे से बड़ी होगी, लोग मैच को छोड़कर कैनी ओमेगा के बारे में ही बात कर रहे होंगे। एक ही पल में 'द क्लीनर' की लोकप्रियता आसमान छू जाएगी। अगर आप किसी भी रैसलिंग फैंस ने पिछले कुछ सालों में रॉयल रंबल मैचों के सबसे अच्छे पल के बारे में पूछेंगे, तो ज्यादातर लोगों की जुबान पर एजे स्टाइल्स के 2016 में हुए डेब्यू का ही नाम था। वो रैसलिंग फैंस के लिए सबसे बड़ा और कभी ना भूलने वाला लम्हा बन गया था।
कैनी को WWE नेम, फेम और पैसा सब कुछ देगी। पूर्व IWGP हैवीवेट चैंपियन कैनी WWE से हल्के शेड्यूल पर बात कर सकते हैं, ताकि उन्हें ज्यादा लाइव इवेंटों में शिरकत ना करनी पड़े, इससे उनका वर्क लोड कम होगा और इससे दोनों पार्टियां सहमत होंगी।