WWE का फेस बनने का गोल्डन चांस
विंस मैकमैहन, ट्रिपल एच, शेन मैकमैहन और स्टैफनी ने घोषणा कर दी है कि अब कंपनी नए युग में प्रवेश कर रही है और यहां चीज़ें फैंस के हिसाब से होगी। मतलब साफ है कि अब सिर्फ कंपनी के कुछ बड़े अधिकारियों की मनमानी नहीं चलेगी, ये रैसलरों के लिए शुभ संकेत है। इसका सबसे बड़ा फायदा कैनी ओमेगा उठा सकते हैं।
रोमन रेंस की गैरमौजूदगी में WWE नया रैसलर ढूंढ रही है, जो कंपनी का भार अपने कंधों पर ले सके। अब जॉन सीना भी पार्ट टाइमर हो गए हैं, ऐसे में कैनी ओमेगा WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर अपने लिए एक बेहद शानदार मौका बना लेंगे। बड़े सुपरस्टार्स के ना होने का फायदा कैनी अपनी लोकप्रियता बढ़ाने के लिए आसानी से कर सकते हैं।
अगर इस समय देखा जाए तो कैनी ओमेगा के दोनों हाथों में लड्डू हैं। मेरा मानना है कि कैनी को अब इंडीपेंडेंट रैसलिंग की बजाय WWE में ही आना चाहिए, ताकि वह साबित कर सके हैं क्यों उन्हें इतना बड़ा रैसलर माना जाता है।