WWE Royal Rumble 2022 इवेंट में रोंडा राउजी (Ronda Rousey) की चौंकाने वाली वापसी देखने को मिली थी। इस इवेंट में हुए विमेंस रंबल मैच में रोंडा राउजी ने 28वें नंबर पर एंट्री की थी। रोंडा ने मैच में एंट्री करने के बाद कुल 4 एलिमिनेशन किये थे और अंत में, उन्होंने शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) को एलिमिनेट करते हुए यह मैच जीत लिया था। चूंकि, रोंडा राउजी इस साल Royal Rumble मैच की विजेता हैं इसलिए यह देखना रोचक होगा कि वो किसे अपना WrestleMania प्रतिद्वंदी चुनने वाली हैं।बता दें, इस हफ्ते रेड ब्रांड में जब Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच (Becky Lynch) ने रोंडा राउजी से उनके WrestleMania प्लान के बारे में पूछा तो रोंडा ने बताया कि वो अपना जवाब इस हफ्ते SmackDown में देने वाली हैं। देखा जाए तो रोंडा राउजी को WrestleMania में Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच को अपना प्रतिद्वंदी चुनना काफी शानदार साबित हो सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों रोंडा राउजी को बैकी लिंच को अपना WWE WrestleMania प्रतिद्वंदी चुनना चाहिए।4- WWE Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच WrestleMania में रोंडा राउजी का सामना करने के लिए तैयार हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच ने रोंडा राउजी के इस साल विमेंस Royal Rumble विजेता बनने के बाद उनकी जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू के दौरान बैकी ने बताया था कि अगर रोंडा राउजी WrestleMania में उनका सामना करना चाहती हैं तो वो इसके लिए तैयार हैं। चूंकि, बैकी, रोंडा राउजी का सामना करने के लिए तैयार हैं इसलिए रोंडा को बैकी के खिलाफ मैच लड़ने के लिए हामी भर देनी चाहिए।देखा जाए तो बैकी लिंच vs रोंडा राउजी का WrestleMania 38 जैसे बड़े स्टेज पर मैच काफी बेहतरीन साबित हो सकता है। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि रोंडा राउजी इस हफ्ते SmackDown में अपने शोज ऑफ शोज प्रतिद्वंदी के बारे में क्या फैसला लेने वाली हैं।