4 कारण क्यों WWE Superstar Brock Lesnar को टेलीविजन से हटा दिया गया है 

WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर वर्तमान समय में ब्रेक पर जा चुके हैं
WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर वर्तमान समय में ब्रेक पर जा चुके हैं

WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) रेसलमेनिया (WrestleMania) 38 में बहुत बड़े मैच का हिस्सा थे। याद दिला दें, ब्रॉक लैसनर इस इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ विनर टेक्स ऑल मैच का हिस्सा थे और इस मैच में WWE & यूनिवर्सल चैंपियनशिप दांव पर थी। इस मैच में रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर को हराते हुए अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने थे।

इस मैच के बाद से ही ब्रॉक लैसनर टेलीविजन पर दिखाई नहीं दिए हैं। ऐसा लग रहा है कि WrestleMania में रोमन रेंस के खिलाफ हारने के साथ ही ब्रॉक लैसनर का रोमन रेंस के साथ फिउड समाप्त हो चुका है और कंपनी आने वाले समय में ब्रॉक को किसी नए फिउड में बुक कर सकती है। हालांकि, इसके लिए पहले ब्रॉक लैसनर को टेलीविजन पर वापसी करनी होगी। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर को टेलीविजन से हटा दिया गया है।

4- WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर को शायद बड़े फिउड से पहले छोटा ब्रेक दिया गया है

WWE SummerSlam 2021 में वापसी के बाद से ही ब्रॉक लैसनर अपने पिछले रन की तुलना में टेलीविजन पर ज्यादा नजर आने लगे हैं। हालांकि, अभी भी ब्रॉक लैसनर एक पार्ट टाइमर ही हैं और उनके लिए हर हफ्ते टेलीविजन पर नजर आना काफी मुश्किल काम है।

शायद यही कारण है कि ब्रॉक लैसनर को छोटा ब्रेक देने के लिए उन्हें टेलीविजन से हटा दिया गया है और ब्रेक खत्म होने के बाद ब्रॉक लैसनर एक बार फिर टेलीविजन पर वापसी करते दिखाई दे सकते हैं। यह देखना रोचक होगा कि ब्रॉक लैसनर वापसी के बाद किस सुपरस्टार के साथ अपना अगला फिउड शुरू करने वाले हैं।

3- WWE के अधिकतर बड़े सुपरस्टार्स किसी-न-किसी फिउड में व्यस्त हैं

ब्रॉक लैसनर वर्तमान समय में WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं। यही कारण है कि वो हमेशा लाइमलाइट में बने हुए होते हैं और वो केवल बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ ही फिउड करते हुए दिखाई देते हैं। हालांकि, WrestleMania 38 के बाद कई नई स्टोरीलाइंस शुरू हुई है और अधिकतर बड़े सुपरस्टार्स किसी-न-किसी फिउड में व्यस्त हो चुके हैं।

इस वजह से WWE में ब्रॉक लैसनर के टक्कर के प्रतिद्वंदियों की कमी हो गई है और शायद यही कारण है कि उन्हें टेलीविजन से हटा दिया गया है। देखा जाए तो ब्रॉक लैसनर को ज्यादा समय के लिए टेलीविजन से दूर रखना सही नहीं होगा और यह देखना रोचक होगा कि उनकी कब तक टेलीविजन पर वापसी हो पाती है।

2- WWE ने शायद अभी तक ब्रॉक लैसनर के लिए अगला प्लान तैयार नहीं किया है

जैसा कि हमने बताया कि ब्रॉक लैसनर बहुत बड़े स्टार हैं इसलिए WWE को ब्रॉक लैसनर को लेकर काफी सोच-समझकर प्लान तैयार करना पड़ता है। ऐसा लग रहा है कि कंपनी के पास फिलहाल ब्रॉक लैसनर के लिए कोई प्लान नहीं है और शायद यही कारण है कि उन्हें टेलीविजन से दूर रखा गया है।

वैसे भी, ब्रॉक लैसनर जैसे बड़े सुपरस्टार को बिना किसी प्लान के टेलीविजन पर इस्तेमाल करने का कोई मतलब नहीं बनता है। यह देखना रोचक होगा कि कंपनी ब्रॉक लैसनर को लेकर अगला क्या प्लान तैयार करने वाली है और लैसनर की WWE टेलीविजन पर वापसी के बाद ही उनको लेकर बनाए गए अगले प्लान के बारे में पता चल पाएगा।

1- WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर की WrestleMania Backlash में सरप्राइज वापसी कराने के लिए

WWE का अगला बड़ा इवेंट WrestleMania Backlash है और इस इवेंट में कुछ रीमैच देखने को मिलने वाले हैं। यही कारण है कि WrestleMania 38 की तुलना में इस इवेंट को लेकर फैंस की कम दिलचस्पी होगी। हालांकि, WWE शोज ऑफ शोज की तरह ही WrestleMania Backlash को भी हिट कराना चाहेगी।

शायद यही कारण है कि कंपनी ने ब्रॉक लैसनर को टेलीविजन से हटा दिया है ताकि वो WrestleMania Backlash में ब्रॉक लैसनर की सरप्राइज वापसी कराके इस इवेंट का रोमांच बढ़ा सके। अगर ब्रॉक लैसनर WrestleMania Backlash में वापसी करते हैं तो यह पहली बार नहीं होगा बल्कि लैसनर अपने करियर के दौरान कई बार बड़े इवेंट में सरप्राइज वापसी करते हुए दिखाई दे चुके हैं।

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

Quick Links