#2 सभी वयस्क स्टोरीलाइन को सही तरीके से दिखाना-
Ad

एटीट्यूड एरा में हमें वयस्क स्टोरीलाइन ज्यादा देखने को मिलती थी। लेकिन जब से WWE ने पीजी-13 रैटिंग के अंतर्गत एपिसोड में स्टोरीलाइन दिखाना शुरू किया, तब से हमें यह व्यस्क स्टोरी लाइन कम देखने को मिली।
Ad
एक बार फिर WWE ने ऐसी स्टोरीलाइन दिखाना शुरू कर दी, किंतु WWE इस बात का पूरा ध्यान रख रही है कि सभी दर्शक अपने परिवार के सदस्यों के साथ मंडे नाइट रॉ एंड स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड देख सकें।
इससे एक बात स्पष्ट है कि WWE भले ही एटीट्यूड एरा के समान वयस्क स्टोरी लाइन वापस लाए लेकिन WWE इस बात का पूरा ध्यान रखेगी कि वह सभी उम्र के दर्शकों के देखने के लिए सही हो।
Edited by Mayank Mehta