Roman Reigns: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) ने हाल ही में संपन्न हुए क्लैश एट द कैसल (Clash at the Castle) इवेंट में ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) को हराकर अपना अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल रिटेन किया था। बता दें, मौजूदा समय में रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए 735 दिन हो चुके हैं। अगर ट्राइबल चीफ आने वाले 265 दिनों तक चैंपियन बने रहते हैं तो यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में 1000 दिन पूरे कर लेंगे।
देखा जाए तो यह रोमन रेंस के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होगी और वो मॉर्डन एरा में 1000 दिनों तक वर्ल्ड चैंपियन रहने वाले WWE के पहले सुपरस्टार बन जाएंगे। हालांकि, द ब्लडलाइन लीडर शायद ही इस मुकाम को हासिल कर पाएंगे। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों Roman Reigns WWE में 1000 दिनों तक यूनिवर्सल चैंपियन बने रहने का रिकॉर्ड नहीं बना पाएंगे।
4- WWE शायद ही ऑस्टिन थ्योरी को बिना चैंपियन बने MITB कॉन्ट्रैक्ट गंवाने देगी
WWE सुपरस्टार ऑस्टिन थ्योरी इस साल के MITB विजेता हैं और वो पिछले दो प्रीमियम लाइव इवेंट्स में अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करने की नाकाम कोशिश कर चुके हैं। देखा जाए तो कंपनी ऑस्टिन थ्योरी को फ्यूचर स्टार के रूप में देख रही है और शायद यही कारण है कि वो उन्हें चैंपियन बने बिना शायद ही MITB कॉन्ट्रैक्ट गंवाने देगी।
अगर ऐसा है तो रोमन रेंस का 1000 दिनों तक यूनिवर्सल चैंपियन बने रहने का सपना अधूरा रह सकता है। संभव है कि ऑस्टिन थ्योरी को आने वाले समय में रोमन रेंस पर कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने में कामयाबी मिल सकती है और वो ट्राइबल चीफ को हराते हुए उनकी बादशाहत खत्म कर सकते हैं।
3- फैंस रोमन रेंस के टाइटल रन से बोर हो सकते हैं
रोमन रेंस ने कुछ ही समय पहले यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में 2 साल पूरे किए हैं और ऐसा लग रहा है कि शायद ही कोई सुपरस्टार उन्हें हराकर उनसे टाइटल जीत पाएगा। देखा जाए तो रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में 1000 दिन पूरे करने के लिए आने वाले 265 दिनों तक चैंपियन बने रहना होगा। संभव है कि रोमन के इतने दिनों तक चैंपियन रहने से फैंस उनके टाइटल रन से बोर हो सकते हैं।
देखा जाए तो रोमन रेंस के कैरेक्टर के लिए यह बिल्कुल भी अच्छा नहीं होगा। यही कारण है कि इस बात की संभावना ज्यादा है कि WWE रोमन रेंस को 1000 दिनों तक यूनिवर्सल चैंपियन बनाए रखने का रिस्क लेने के बजाए पहले ही उनसे टाइटल वापस ले सकती है।
2- Raw में वर्ल्ड टाइटल की कमी
रोमन रेंस के WWE और यूनिवर्सल चैंपियनशिप को यूनिफाई करने की वजह से Raw में वर्ल्ड टाइटल की कमी हो गई है और रोमन कभी-कभार ही इस ब्रांड में नजर आते हैं। यही कारण है कि WWE रेड ब्रांड में वर्ल्ड टाइटल की कमी पूरी करने के लिए किसी ऐसे सुपरस्टार को चैंपियन बना सकती है जो कि Raw और SmackDown दोनों ब्रांड में नियमित रूप से नजर आ सके।
संभावना है कि WWE रोमन रेंस के यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में 1000 दिन पूरे करने से पहले ही किसी दूसरे सुपरस्टार को चैंपियन बनाने का फैसला कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो WWE में अक्सर ही वर्ल्ड चैंपियनशिप डिफेंड होते हुए देखने को मिलेगी और इस वजह से शोज को काफी फायदा हो सकता है।
1- रोमन रेंस को अभी भी कई बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करना है
रोमन रेंस WWE में यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद से ही कई बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच में अपना टाइटल रिटेन कर चुके हैं। हालांकि, अभी भी कैरियन क्रॉस, बॉबी लैश्ले जैसे कई बड़े सुपरस्टार्स हैं जिनके खिलाफ ट्राइबल चीफ ने अभी तक अपना टाइटल डिफेंड नहीं किया है। संभव है कि आने वाले समय में इनमें से कोई एक सुपरस्टार रोमन रेंस को हराकर उनके 1000 दिनों तक यूनिवर्सल चैंपियन बने रहने के सपने पर पानी फेर सकता है।
हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि WWE किस सुपरस्टार को रोमन रेंस की बादशाहत खत्म करने के लिए चुनने वाली है। बता दें, कैरियन क्रॉस ने हाल ही में रोमन रेंस को धमकी देते हुए उनकी बादशाहत खत्म करने की बात कही थी। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि कैरियन क्रॉस को इस चीज़ में कामयाबी मिल पाती है या नहीं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।