WWE में वर्तमान समय में Raw टैग टीम चैंपियनशिप पिक्चर में एक नई टीम ने एंट्री कर ली है। बता दें, इस हफ्ते Raw में Rk-Bro और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) & केविन ओवेंस (Kevin Owens) के टीम के बीच मैच देखने को मिला था। इस मैच के साथ बहुत बड़ी शर्त जुड़ी हुई थी और बता दें, यह मैच जीतने की स्थिति में केविन ओवेंस & सैथ रॉलिंस को दो हफ्ते बाद होने जा रहे Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच में शामिल कर दिया जाता। इस मैच में सैथ रॉलिंस & केविन ओवेंस की टीम जीत दर्ज करने में कामयाब रही थी। View this post on Instagram Instagram Postअब दो हफ्ते बाद होने जा रहे रेड ब्रांड के एपिसोड में अल्फा अकादमी को Rk-Bro और सैथ रॉलिंस & केविन ओवेंस के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में अपना Raw टैग टीम टाइटल्स डिफेंड करना है। अभी यह कहना मुश्किल है कि इस मैच में किस टीम की जीत होने वाली है लेकिन सैथ रॉलिंस & केविन ओवेंस का यह मैच जीतकर नया चैंपियन बनना शानदार साबित हो सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE सुपरस्टार्स केविन ओवेंस & सैथ रॉलिंस को अगला Raw टैग टीम चैंपियन बनना चाहिए।4- WWE Raw में सैथ रॉलिंस और केविन ओवेंस ने टीम के रूप में काफी अच्छा काम किया है View this post on Instagram Instagram Postरेड ब्रांड में WWE चैंपियनशिप स्टोरीलाइन के दौरान सैथ रॉलिंस & केविन ओवेंस ने टीम के रूप में काम करना शुरू किया था। तभी से इन दोनों सुपरस्टार्स ने टीम के रूप में काफी अच्छा काम किया है और इस दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच शानदार केमिस्ट्री देखने को मिली है। चूंकि, सैथ & केविन ने खुद को टैग टीम के रूप में साबित किया है इसलिए इन दोनों सुपरस्टार्स को इसका ईनाम नया Raw टैग टीम चैंपियंस बनाकर देना चाहिए।अगर सैथ रॉलिंस & केविन ओवेंस को Raw टैग टीम चैंपियंस बनने का मौका मिलता है तो टैग टीम चैंपियंस के रूप में इस टीम का रन काफी शानदार साबित हो सकता है। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि दो हफ्ते बाद होने जा रहे मैच में सैथ रॉलिंस & केविन ओवेंस ट्रिपल थ्रेट मैच जीतकर नए चैंपियन बन पाते हैं या नहीं।