WWE में समय-समय पर विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) खुद स्टोरीलाइंस में शामिल हुए और दिग्गज सुपरस्टार्स के साथ मैच भी लड़े। वहीं मैकमैहन फैमिली के अन्य मेंबर्स भी समय-समय पर स्टोरीलाइंस का हिस्सा बनते रहे हैं। चूंकि ट्रिपल एच (Triple H) ने स्टैफनी मैकमैहन से शादी की, इसलिए वो भी इसी परिवार से जुड़े हुए हैं।ट्रिपल एच ने SummerSlam 2013 में रैंडी ऑर्टन को डेनियल ब्रायन के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच में जीत दिलाने में मदद की थी। असल में वहीं से द अथॉरिटी की शुरुआत हुई। ट्रिपल एच, स्टैफनी, ऑर्टन, विंस और आगे चलकर कई अन्य WWE सुपरस्टार्स भी इस हील ग्रुप का हिस्सा बने।द अथॉरिटी के सैगमेंट्स दिलचस्प होते थे और ये ग्रुप कई यादगार स्टोरीलाइंस का हिस्सा बना, मगर साल 2016 में इसे खत्म कर दिया गया। इस आर्टिकल में हम उन 4 बड़े कारणों के बारे में आपको बताएंगे कि क्यों WWE को द अथॉरिटी की वापसी जरूर करवानी चाहिए।ट्रिपल एच का WWE में आखिरी मैच सेटअप करने के लिए𝙒𝙧𝙚𝙨𝙩𝙡𝙚𝙡𝙖𝙢𝙞𝙖@wrestlelamiaThe absolute GOAT. Glad Triple H is doing okay after heart surgery. That's seriously scary stuff 🙏3:07 AM · Sep 9, 20212728310The absolute GOAT. Glad Triple H is doing okay after heart surgery. That's seriously scary stuff 🙏 https://t.co/EJqjhlGIcaट्रिपल एच पिछले करीब 3 दशकों के समय से WWE से जुड़े हुए हैं और इस दौरान कई ऐतिहासिक मैचों का हिस्सा रहे। द अंडरटेकर, द रॉक, स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और जॉन सीना जैसे नामी रेसलर्स के खिलाफ उनके कई मुकाबले यादगार रहे।अब उनकी उम्र 50 को पर कर चुकी है और कभी-कभी मैच लड़ने के लिए रिंग में उतरते हैं। मगर कुछ समय पहले ही उन्हें हार्ट सर्जरी से गुजरना पड़ा, जिससे कयास लगाए जाने लगे हैं कि द गेम जल्द ही अपने इन रिंग करियर को अलविदा कह सकते हैं, लेकिन फैंस उन्हें एक आखिरी मैच लड़ते हुए जरूर देखना चाहेंगे।World Wrestling Entertainment:a history in photos@WWEHistoryPics1WWE Champion Triple H has Randy Orton primed for a shot with the TV monitor during their Title bout at WrestleMania XXV9:54 AM · Nov 25, 2021WWE Champion Triple H has Randy Orton primed for a shot with the TV monitor during their Title bout at WrestleMania XXV https://t.co/b8Mqhuv5bqउनकी वापसी को लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता, लेकिन द अथॉरिटी के आने से WWE जरूर उनके रिटायरमेंट मैच को सेटअप कर पाएगी। चूंकि रैंडी ऑर्टन और सैथ रॉलिंस समेत कई अन्य रेसलर्स को ट्रिपल एच मेंटोर कर चुके हैं, इसलिए उनके खिलाफ द गेम का रिटायरमेंट मैच ऐतिहासिक बन सकता है।