WWE डे 1 (Day 1) में बिग ई (Big E) फेटल 4वे मैच में अपनी WWE चैंपियनशिप डिफेंड करते हुए नजर आएंगे। इस मैच में बिग ई को केविन ओवेंस (Kevin Owens), सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड करना है और यह कहना गलत नहीं होगा कि इस मैच में बिग ई के लिए अपना टाइटल डिफेंड करना काफी मुश्किल चुनौती होगी।देखा जाए तो अभी तक इस मैच का बिल्ड-अप काफी शानदार रहा है और अभी साफ-साफ नहीं कहा जा सकता है कि कौन सा सुपरस्टार Day 1 में इस मैच को जीतकर नया WWE चैंपियन बनने वाला है। यह देखना रोचक होगा कि यह मैच जीतकर बिग ई अपना टाइटल रिटेन कर पाते हैं या फिर इस मैच में वो अपना टाइटल हारने वाले हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों बिग ई का चैंपियनशिप हारना WWE के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।4- WWE Raw की रेटिंग बढ़ाने में मदद मिल सकती है View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw को लंबे समय से खराब रेटिंग से जूझना पड़ रहा है और इस हफ्ते Raw की रेटिंग में भी गिरावट दर्ज हुई है। देखा जाए तो बिग ई Raw के टॉप चैंपियन हैं लेकिन उनके टॉप चैंपियन होने के बावजूद भी शो की व्यूअरशिप बढ़ाने में मदद नहीं मिल रही है। यही कारण है कि बिग ई अपनी चैंपियनशिप हारते हैं तो इसका फायदा WWE को मिल सकता है। View this post on Instagram Instagram Postअगर बिग ई अपना टाइटल हार जाते हैं तो रेड ब्रांड के शो में रोमांच बढ़ सकता है और इससे शो की व्यूअरशिप बढ़ाने में मदद मिल सकती है। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि कंपनी ने बिग ई के WWE चैंपियन के रूप में भविष्य के लिए क्या प्लान बना रखा है और कंपनी Raw के गिरते रेटिंग्स को ध्यान में रखते हुए बिग ई को टाइटल हारने के लिए बुक करने का फैसला करती है या नहीं।