3- बिग ई से बेहतर विकल्प मैच ने नहीं था
बिग ई को Money in the Bank लैडर मैच में विजेता के रूप में चुना गया क्योंकि मैच में उनसे बेहतर कोई विकल्प दिखाई नहीं दे रहा था। कई लोगों का मानना था कि रिकोशे और रिडल काफी अच्छे विकल्प रह सकते हैं। इसके बावजूद बिग ई यह जीत ज्यादा डिजर्व करते थे। उन्होंने 2012 में अपना डेब्यू किया था।
उन्होंने काफी समय तक टैग टीम में काम किया और कुछ मिड-कार्ड टाइटल्स भी जीते। इसके बावजूद उन्हें वर्ल्ड टाइटल के लिए मौका नहीं दिया गया था। इसके अलावा मैच में कुछ वर्ल्ड चैंपियंस भी थे। उन्हें ब्रीफकेस जीताने का कोई अर्थ नहीं था। ऐसे में बिग ई को विजेता बनाने का निर्णय लिया गया।
Edited by मयंक मेहता