एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) पीपीवी में द मिज (The Miz) बॉबी लैश्ले की मदद से WWE चैंपियन बने थे। यही कारण है कि इस हफ्ते Raw में MVP ने मिज से WWE चैंपियनशिप की मांग की लेकिन शुरूआत में मिज इसके लिए तैयार नहीं हुए जिसके बाद लैश्ले ने मिज को एक घंटे का अल्टीमेटम दिया। एक घंटे खत्म होने के बाद मिज और समय मांग रहे थे लेकिन स्ट्रोमैन के सैगमैंट में दखल के बाद शेन मैकमैहन ने Raw के मेन इवेंट में ब्रॉन स्ट्रोमैन vs बॉबी लैश्ले का मैच बुक किया।ये भी पढ़ें:- WWE Rumor Roundup: वर्तमान चैंपियन को रिलीज करने से किया गया था इनकार, द मिज के टाइटल रन को लेकर बड़ी खबरअगर स्ट्रोमैन यह मैच जीत जाते तो अगले हफ्ते Raw में WWE चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिलता, हालांकि, लैश्ले ने इस मैच में उन्हें हरा दिया। यही कारण है कि अगले हफ्ते Raw में द मिज को लैश्ले के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करना है। इस आर्टिकल में हम 4 ऐसे कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों लैश्ले अगले हफ्ते Raw में WWE चैंपियन बनेंगे।4- WWE सुपरस्टार बॉबी लैश्ले मिड कार्ड से निकलकर मेन इवेंट सीन का हिस्सा बन चुके हैंI think its time for #BobbyLashley had a title run. Retweet if you agree #WWERaw #WrestlingCommunity pic.twitter.com/Fjiexmf21q— The Closed Fist (@TheClosedFist) February 23, 2021बॉबी लैश्ले ने Elimination Chamber पीपीवी में एक मिड कार्ड सुपरस्टार के रूप में ट्रिपल थ्रेट मैच में यूएस चैंपियनशिप डिफेंड की थी। इस मैच में रिडल, जॉन मॉरिसन को पिन करते हुए नए चैंपियन बने थे और इस वजह से लैश्ले टाइटल हार गए। हालांकि, लैश्ले को टाइटल हारने का ज्यादा दुख नहीं हुआ और अब उनकी दोबारा इस टाइटल को हासिल करने में कोई दिलचस्पी नहीं है।ये भी पढ़ें: WWE Fastlane 2021 में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के लिए 5 जबरदस्त प्रतिदंद्वीऐसा लग रहा है कि लैश्ले की अब निगाहें WWE चैंपियनशिप पर टिक गई है और यही कारण है कि Elimination Chamber में लैश्ले ने मिज को WWE चैंपियन बनने में मदद की। वहीं, इस हफ्ते Raw के मेन इवेंट में हुए मैच को देखकर यह साफ हो गया कि कंपनी लैश्ले को मेन इवेंट स्टार के रूप में बुक करना चाहती है़। यही कारण है कि लैश्ले अगले हफ्ते Raw में मिज को हराकर नए WWE चैंपियन बन सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।