एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) 2021 पीपीवी में डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) ने WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में रोमन रेंस (Roman Reigns) का सामना किया। हालांकि, यह मैच जीतने के लिए ट्राइबल चीफ रोमन रेंस को ज्यादा परेशानी नहीं हुई और वह आसानी से इस मैच को जीतकर अपना टाइटल डिफेंड करने में सफल रहे। इस मैच के बाद ऐज ने रोमन को स्पीयर देते हुए WrestleMania 37 में मैच के लिए चैलेंज कर दिया है़।ये भी पढ़ें: 2 WWE सुपरस्टार्स जो Elimination Chamber 2021 में फ्लॉप रहे और 3 जिन्होंने प्रभावित कियाहालांकि, ऐज, रोमन रेंस के WrestleMania प्रतिदंद्वी बन चुके हैं लेकिन WrestleMania 37 से पहले होने जा रहे Fastlane पीपीवी में ट्राइबल चीफ को अपना यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करने के लिए किसी दूसरे प्रतिदंद्वी की जरूरत पड़ेगी। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो WWE Fastlane पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के साथ मैच लड़ते हुए नजर आ सकते हैं।5- WWE Fastlane 2021 में सिजेरो से होगा रोमन रेंस का मुकाबला?SHARPSHOOTER ↪ TAPOUT@WWECesaro earns the first elimination of this match against King @BaronCorbinWWE! #WWEChamber pic.twitter.com/aTfXm7kUbD— WWE (@WWE) February 22, 2021कई फैंस Elimination Chamber मैच में सिजेरो को विजेता बनते हुए देखकर उन्हें रोमन रेंस से भिड़ते हुए देखना चाहते थे। हालांकि, डेनियल ब्रायन इस मैच के विजेता रहे लेकिन यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में वह जितनी आसानी से हार गए उसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि कंपनी ने सिजेरो को Elimination Chamber मैच न जीताकर अच्छा किया है।ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो द मिज के WWE चैंपियन बनने के बाद देखने को मिल सकती हैWHAT. A. FLEX.#WWEChamber @WWECesaro pic.twitter.com/fpJALSPX8B— WWE (@WWE) February 22, 2021संभव है कि इस हफ्ते SmackDown में सिजेरो, ट्राइबल चीफ के साथ फ्यूड में आ सकते हैं और Fastlane पीपीवी में इन दोनों सुपरस्टार्स की मैच हो सकता है। हालांकि, कुछ समय पहले SmackDown में सिजेरो vs सैथ राॅलिंस के फ्यूड कराने के संकेत दिए गए थे इसलिए संभव है कि Fastlane पीपीवी में सिजेरो, रॉलिंस की वजह से मैच हार सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।