एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) 2021 पीपीवी में डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) ने WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में रोमन रेंस (Roman Reigns) का सामना किया। हालांकि, यह मैच जीतने के लिए ट्राइबल चीफ रोमन रेंस को ज्यादा परेशानी नहीं हुई और वह आसानी से इस मैच को जीतकर अपना टाइटल डिफेंड करने में सफल रहे। इस मैच के बाद ऐज ने रोमन को स्पीयर देते हुए WrestleMania 37 में मैच के लिए चैलेंज कर दिया है़।
ये भी पढ़ें: 2 WWE सुपरस्टार्स जो Elimination Chamber 2021 में फ्लॉप रहे और 3 जिन्होंने प्रभावित किया
हालांकि, ऐज, रोमन रेंस के WrestleMania प्रतिदंद्वी बन चुके हैं लेकिन WrestleMania 37 से पहले होने जा रहे Fastlane पीपीवी में ट्राइबल चीफ को अपना यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करने के लिए किसी दूसरे प्रतिदंद्वी की जरूरत पड़ेगी। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो WWE Fastlane पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के साथ मैच लड़ते हुए नजर आ सकते हैं।
5- WWE Fastlane 2021 में सिजेरो से होगा रोमन रेंस का मुकाबला?
कई फैंस Elimination Chamber मैच में सिजेरो को विजेता बनते हुए देखकर उन्हें रोमन रेंस से भिड़ते हुए देखना चाहते थे। हालांकि, डेनियल ब्रायन इस मैच के विजेता रहे लेकिन यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में वह जितनी आसानी से हार गए उसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि कंपनी ने सिजेरो को Elimination Chamber मैच न जीताकर अच्छा किया है।
ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो द मिज के WWE चैंपियन बनने के बाद देखने को मिल सकती है
संभव है कि इस हफ्ते SmackDown में सिजेरो, ट्राइबल चीफ के साथ फ्यूड में आ सकते हैं और Fastlane पीपीवी में इन दोनों सुपरस्टार्स की मैच हो सकता है। हालांकि, कुछ समय पहले SmackDown में सिजेरो vs सैथ राॅलिंस के फ्यूड कराने के संकेत दिए गए थे इसलिए संभव है कि Fastlane पीपीवी में सिजेरो, रॉलिंस की वजह से मैच हार सकते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
4- WWE में रोमन रेंस vs डेनियल ब्रायन का फ्यूड जारी रह सकता है
डेनियल ब्रायन WWE Elimination Chamber मैच में फाइट करके थक गए थे इसलिए यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में रोमन रेंस ने उन्हें आसानी से हरा दिया था। यही कारण है कि डेनियल ब्रायन Fastlane 2021 पीपीवी में रोमन के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच की मांग कर सकते हैं।
आपको बता दें, Fastlane 2015 में रोमन, डेनियल ब्रायन को हराने में कामयाब रहे थे और अगर इस साल इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक बार फिर मैच होता है तो ट्राइबल चीफ, ब्रायन को हराकर एक बार फिर अपना टाइटल डिफेंड कर सकते हैं।
3- WWE सुपरस्टार रे मिस्टीरियो से हो सकता है रोमन रेंस का मुकाबला
हील टर्न लेने के बाद से ही रोमन रेंस को हराना काफी मुश्किल हो गया है और उनके खिलाफ मैच में हर एक सुपरस्टार अंडरडॉग के तौर पर उतरता है। अगर अंडरडॉग की बात की जाए तो इस वक्त प्रो रेसलिंग में रे मिस्टीरियो से बेहतर कोई दूसरा अंडरडॉग बेबीफेस सुपरस्टार नहीं है।
यही नहीं, इस वक्त ट्राइबल चीफ के स्टोरीलाइन में उनकी फैमिली शामिल है और मिस्टीरियो भी कुछ इसी तरह के स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं। यही कारण है कि अगर रे मिस्टीरियो, रोमन को चैलेंज करते हैं तो इस फ्यूड के दौरान रे के बेट डॉमिनिक को भी काफी फायदा हो सकता है।
2- WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को चैलेंज कर सकते हैं मर्फी
जब रोमन रेंस WWE में अपने ऊपर हमला करने वाले हमलावर की खोज कर रहे थे तो इस दौरान मर्फी पर इसका इल्जाम लगाया गया था। हालांकि, मर्फी निर्दोष साबित हुए थे और रोवन असली हमलावर के रूप में सामने आए थे। संभव है कि इसका इस्तेमाल कर रोमन और मर्फी के बीच फ्यूड की शुरुआत की जा सकती है।
अगर यह फ्यूड होता है तो मर्फी को जीत दिलाने के लिए रे और डॉमिनिक मिस्टीरियो आगे आ सकते हैं। वहीं, जे उसो के साथ-साथ अपोलो क्रूज भी रोमन को इस फ्यूड के दौरान मदद कर सकते हैं।
1- ऐज के खिलाफ बड़े मैच से पहले रोमन रेंस vs क्रिश्चियन का मैच शानदार साबित हो सकता है
विंस रूसो ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में खुलासा किया था कि क्रिश्चियन WWE में रोमन रेंस vs ऐज के स्टोरीलाइन में अहम भूमिका निभा सकते हैं। आपको बता दें, क्रिश्चियन, ऐज के काफी अच्छे दोस्त हैं और अपने ऊपर हुए हमले का बदला लेने के लिए रोमन, क्रिश्चियन पर हमला कर सकते हैं।
संभव है कि इसके बाद WWE Fastlane में रोमन और क्रिश्चियन के बीच मैच बुक करने का फैसला कर सकती है और अगर ऐसा होता है तो इस मैच में रोमन, क्रिश्चियन की बुरी तरह पिटाई करते हुए ऐज को गुस्सा दिला सकते हैं।