WWE के एक और पीपीवी एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) 2021 का समापन हो चुका है और इस पीपीवी में कई तरह के ट्विस्ट और टर्न देखने को मिले थे। आपको बता दें, Elimination Chamber पीपीवी में रिडल नए यूएस चैंपियन जबकि द मिज मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करते हुए नए WWE चैंपियन बनने में कामयाब रहे। इसके अलावा इस पीपीवी के दौरान ऐज ने यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को WrestleMania में मैच के लिए चैलेंज कर दिया है।
ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो द मिज के WWE चैंपियन बनने के बाद देखने को मिल सकती है
हालांकि, इस शो के दौरान ज्यादा मैच देखने को नहीं मिले लेकिन इस पीपीवी के दौरान कुछ सुपरस्टार्स ने यादगार परफॉर्मेंस दी। इसके अलावा कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स हुए जिनका इस पीपीवी में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। इस आर्टिकल में हम ऐसे 2 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो Elimination Chamber 2021 में फ्लॉप रहे और 3 जिन्होंने प्रभावित किया।
1- Elimination Chamber में जे उसो ने प्रभावित किया
डेनियल ब्रायन ने Elimination Chamber मैच में आयरनमैन परफॉर्मेंस देकर सभी को प्रभावित किया। हालांकि, इस मैच में जे उसो की परफॉर्मेंस भी तारीफ के योग्य थी और इस मैच के दौरान वह एक बड़े हील सुपरस्टार के रूप में उभरकर सामने आए। आपको बता दें, इस मैच में जे उसो ने सभी सुपरस्टार्स को पूरी तरह डोमिनेंट किया और यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच से पहले वह इस मैच में शामिल सभी सुपरस्टार्स को कमजोर कर देना चाहते थे।
ये भी पढ़ें: 4 कारणों से ड्रू मैकइंटायर Elimination Chamber 2021 में WWE चैंपियनशिप हार गए
जे उसो इस मैच में एकमात्र ऐसे सुपरस्टार रहे जिन्होंने दो सुपरस्टार्स केविन ओवेंस और सिजेरो को एलिमिनेट किया था। हालांकि, डेनियल ब्रायन आखिर में जे उसो को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने में कामयाब रहे लेकिन तब तक वह इतना थक चुके थे कि ट्राइबल चीफ ने उन्हें आसानी से हरा दिया। यह कहना गलत नहीं होगा कि एक बार फिर जे उसो की ही वजह से रोमन अपना टाइटल आसानी से रिटेन कर पाएं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।