एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) 2021 के मेन इवेंट में ड्रू मैकइंटायर अपनी WWE चैंपियनशिप डिफेंड करते हुए नजर आए। आपको बता दें, यह एक Elimination Chamber मैच था और इस मैच में मैकइंटायर के अलावा शेमस, एजे स्टाइल्स, रैंडी ऑर्टन, कोफी किंग्सटन और जैफ हार्डी शामिल थे। ऐसा लग रहा था कि 5 बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करने में मैकइंटायर को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है, हालांकि, मैकइंटायर जबरदस्त परफॉर्मेंस देते हुए यह मैच जीतने में कामयाब रहे।
यह भी पढ़ें: WWE Elimination Chamber रिजल्ट्स - 21 फरवरी, 2021
हालांकि, मैकइंटायर अपनी जीत का जश्न ज्यादा वक्त तक नहीं मना सके और जल्द ही, बॉबी लैश्ले ने वहां आकर मैकइंटायर पर बुरी तरह हमला करते हुए उन्हें धाराशाई कर दिया। इसके बाद द मिज इस चीज का फायदा उठाते हुए अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन कर मैकइंटायर को पिन करते हुए नए चैंपियन बने। इस आर्टिकल में हम 4 ऐसे कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों ड्रू मैकइंटायर Elimination Chamber 2021 पीपीवी में WWE चैंपियनशिप हार गए।
4- मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट का सही इस्तेमाल करने के लिए Elimination Chamber में ड्रू मैकइंटायर को हार का सामना करना पड़ा
द मिज को ओटिस से मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट जीते हुए काफी लंबा समय बीत चुका है और TLC 2020 पीपीवी में उन्होंने इस कॉन्ट्रैक्ट को गंवा दिया था। हालांकि, जल्द ही, उन्हें यह कॉन्ट्रैक्ट वापस मिल गया था लेकिन ऐसा लग रहा था कि द मिज WWE चैंपियनशिप हासिल किये बिना ही यह कॉन्ट्रैक्ट हार जाएंगे। अगर ऐसा होता तो इससे मनी इन द बैंक ब्रीफकेस के वैल्यू को काफी क्षति पहुंचती।
शायद यही कारण है कि WWE ने Elimination Chamber पीपीवी में द मिज को कॉन्ट्रैक्ट कैश इन कराते हुए उन्हें नया WWE चैंपियन बनाने का फैसला किया है। यह देखना रोचक होगा कि कंपनी ने नए WWE चैंपियन द मिज के लिए क्या प्लान बना रखा है और मिज कब तक चैंपियन बने रहने वाले हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
3- 10 साल बाद द मिज को WWE चैंपियन बनाने के लिए
भले ही, द मिज के पास Elimination Chamber के बिल्ड-अप के दौरान ज्यादा मोमेंटम नहीं था लेकिन एक हील सुपरस्टार के रूप में उन्होंने हमेशा से ही सभी को काफी प्रभावित किया है़। यही कारण है कि वह WWE चैंपियन बनना डिजर्व करते थे। आपको बता दें, Elimination Chamber में WWE चैंपियनशिप जीतने के साथ ही मिज अपने करियर में दो बार के WWE चैंपियन बन चुके हैं।
आज से 10 साल पहले भी मिज ने मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश इन कर चैंपियन बने थे और उन्होंने WrestleMania 27 में WWE चैंपियन के रूप में एंट्री की थी। यह देखना रोचक होगा कि इस साल द मिज WrestleMania 37 में चैंपियन के रूप में कदम रखकर 10 साल बाद इतिहास दोहरा पाते हैं या नहीं।
2- Elimination Chamber में द मिज को चैंपियन बनाकर रोड टू WrestleMania के दौरान चीजों को रोमांचक बनाने की कोशिश की गई है
इस बात में कोई शक नहीं है कि ड्रू मैकइंटायर ने अब तक WWE चैंपियन के रूप में काफी शानदार काम किया है, हालांकि, उनके चैंपियन रहते हुए Raw के रेटिंग्स में उतनी बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली है और रोड टू WrestleMania के दौरान WWE को ज्यादा रेटिंग्स की जरूरत है।
यही कारण है कि Elimination Chamber 2021 में ड्रू मैकइंटायर को हराकर द मिज नए WWE चैंपियन बन गए हैं और एक WWE चैंपियन के रूप में वह रोड टू WrestleMania 37 के दौरान चीजों को रोचक बना सकते हैं। फैंस भी यह जानने को इच्छुक होंगे कि नए WWE चैंपियन मिज आने वाले समय में क्या करने वाले हैं।
1- WrestleMania 37 में ड्रू मैकइंटायर को फैंस के सामने दोबारा WWE चैंपियन बनाने के लिए Elimination Chamber में उनकी हार हुई
Elimination Chamber 2021 पीपीवी में WWE चैंपियनशिप गंवा चुके ड्रू मैकइंटायर को कंपनी WrestleMania 36 में फैंस के सामने WWE चैंपियन बनाना चाहती थी। हालांकि, शोज ऑफ शोज में मैकइंटायर, ब्रॉक लैसनर को हराकर नए WWE चैंपियन बने थे लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इस यादगार पल का साक्षी बनने के लिए फैंस एरीना में मौजूद नहीं थे। अब जबकि, इस साल WrestleMania 37 में लाइव ऑडियंस के उपस्थिति की खबर है, ऐसा लग रहा है कि WWE ने एक बार फिर मैकइंटा़यर को फैंस के सामने WWE चैंपियन बनाने का फैसला कर लिया है।
शायद यही कारण है कि ड्रू मैकइंटायर Elimination Chamber पीपीवी में द मिज के हाथों अपनी WWE चैंपियनशिप हार चुके हैं। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि WrestleMania 37 में मैकइंटायर का मुकाबला द मिज से होना है या फिर शोज ऑफ शोज से पहले कोई और सुपरस्टार मिज को हराकर मैकइंटायर के खिलाफ WrestleMania में WWE चैंपियनशिप डिफेंड करने वाला है।