WWE रेसलमेनिया (WrestleMania) के लिए आखिरकार पहले मैच का ऐलान हो गया है। रोमन रेंस (Roman Reigns) अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को मेंस रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच विजेता ऐज (Edge) के खिलाफ डिफेंड करेंगे। ऐज ने एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) में इस बात का ऐलान किया। यह भी पढ़ें: WWE Elimination Chamber में ऐज द्वारा रोमन रेंस का बुरा हाल करते हुए खतरनाक स्पीयर देने के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की आई बाढ़2021 रंबल मैच जीतने वाले ऐज ने अभी तक अपना फैसला नहीं सुनाया था कि वो WWE WrestleMania में किस चैंपियन को चैलेंज करने वाले हैं। इस बीच वो तीनों ब्रांड के चैंपियंस से भी मिले थे, लेकिन बाद में उन्होंने ऐलान किया कि वो Elimination Chamber के बाद अपना फैसला सुनाएंगे। It's OFFICIAL! @EdgeRatedR will challenge @WWERomanReigns for the #UniversalTitle at #WrestleMania! https://t.co/ntuPL2cuJS pic.twitter.com/tT5jmMRm38— WWE WrestleMania (@WrestleMania) February 22, 2021WWE WrestleMania में होगा ऐज vs रोमन रेंस रोमन रेंस ने WWE Elimination Chamber में अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डेनियल ब्रायन के खिलाफ सफलतापूर्वक डिफेंड किया था। हालांकि मैच के बाद ऐज ने सभी को चौंकाते हुए रोमन रेंस को स्पीयर दिया और इसके बाद WrestleMania के साइन की तरफ इशारा किया था। जैसे ही ऐज ने WrestleMania के साइन की तरफ इशारा किया यह बात तय हो गई कि दोनों दिग्गज सुपरस्टार्स के बीच साल के सबसे बड़े पीपीवी में होगा महा-मुकाबला। आपको बता दें कि रोमन रेंस ने पिछले हफ्ते हुए WWE SmackDown के एपिसोड का अंत ऐज को खतरनाक स्पीयर देते हुए की थी। इसी के बाद से कयास लगने शुरू हो गए थे कि दोनों सुपरस्टार्स के बीच WrestleMania में मैच होगा। हालांकि ऐज इस तरह से Elimination Chamber में आकर रोमन रेंस को खतरनाक स्पीयर देकर अपना फैसला सुनाएंगे इसकी उम्मीद किसी ने भी नहीं की थी। The #UltimateOpportunist strikes again.@EdgeRatedR wants #UniversalChampion @WWERomanReigns at #WrestleMania! #WWEChamber pic.twitter.com/9ZuxFrnv9n— WWE WrestleMania (@WrestleMania) February 22, 2021अब फैंस को WrestleMania 37 का इंतजार है, जब WWE के दो सबसे बड़े सुपरस्टार्स आमने-सामने होंगे। अभी तक WWE में रोमन रेंस और ऐज का कोई भी सिंगल्स मैच नहीं हुआ है और साथ ही में दोनों सुपरस्टार्स का फिनिशिंग मूव भी स्पीयर है। इसी वजह से इस ऐतिहासिक मैच के लिए उत्सुकता फैंस में भी काफी ज्यादा है। यह भी पढ़ें: WWE Elimination Chamber रिजल्ट्स - 21 फरवरी, 2021हालांकि देखना दिलचस्प होगा कि WrestleMania में जब यह दोनों आमने-सामने आएंगे तो रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड कर लेते हैं या फिर ऐज नए चैंपियन बनते हुए इतिहास रचेंगे। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।