WWE ने कुछ समय पहले कई बड़े सुपरस्टार्स को रिलीज किया। WWE ने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट द्वारा बताया कि उन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman), एलिस्टर ब्लैक (Aleister Black), मर्फी (Murphy), रूबी रायट (Ruby Riott), लाना (Lana) और सैंटना गैरेट (Santana Garrett) को रिलीज कर दिया। उन सभी सुपरस्टार्स के बीच सबसे चौंकाने वाला नाम ब्रॉन स्ट्रोमैन थे।ब्रॉन स्ट्रोमैन ने 2015 में अपना डेब्यू किया था। 2016 से वो लगातार सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में सभी को प्रभावित कर रहे थे। उन्होंने इस दौरान ब्रॉक लैसनर, रोमन रेंस, गोल्डबर्ग और जॉन सीना जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स का भी सामना किया। स्ट्रोमैन ने WWE में इंटरकॉन्टिनेंटल, Raw टैग टीम और यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी।What a chapter in life. Thank you!!!!!— Braun Strowman (@BraunStrowman) June 2, 2021ये भी पढ़ें:- WWE से अचानक निकाले गए ब्रॉन स्ट्रोमैन समेत 6 रेसलर्स को लेकर सुपरस्टार्स का टूटा दिल, भावुक प्रतिक्रियाएं आई सामनेवो WWE के रोस्टर का काफी ज्यादा अहम हिस्सा माने जाते थे। इसके बावजूद दिग्गज को रिलीज करने का निर्णय काफी शॉकिंग रहा। फैंस ब्रॉन स्ट्रोमैन के रिलीज होने से थोड़े निराश दिखाई दिए हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम 4 कारणों के बारे में बात करने वाले जिनकी वजह से कहा जा सकता है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन को रिलीज करना एक बड़ी गलती थी।4- ब्रॉन स्ट्रोमैन ने हाल ही में WWE के अंदर अपने करियर का सबसे शानदार मैच लड़ा था View this post on Instagram A post shared by Adam Scherr (@adamscherr99)ब्रॉन स्ट्रोमैन को अचानक से रिलीज करना सबसे ज्यादा शॉकिंग था क्योंकि कुछ हफ्ते पहले ही वो WWE चैंपियनशिप मैच का हिस्सा थे। WrestleMania Backlash में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने बॉबी लैश्ले और ड्रू मैकइंटायर का सामना किया था। इस मुकाबले में स्ट्रोमैन ने जबरदस्त काम किया था और सभी को प्रभावित किया था।ये भी पढ़ें:- WWE ने 6 दिग्गजों को कंपनी से निकाल कर मचाया बवाल, खबर सुनने के बाद बैकस्टेज सुपरस्टार्स की हालत हुई खराबब्रॉन स्ट्रोमैन WWE के सबसे अहम इवेंट WrestleMania 37 के दौरान स्टील केज मैच का हिस्सा भी थे। इस दौरान उन्होंने शेन मैकमैहन का सामना किया था। दोनों ही मुकाबलों की काफी तारीफ हुई थी। इसके बावजूद ब्रॉन स्ट्रोमैन को रिलीज किया गया। स्ट्रोमैन लगातार सुधार कर रहे थे और ऐसे में उन्हें रिलीज करना एक गलती रहेगी।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!