2- ब्रॉन स्ट्रोमैन का रेसलिंग स्टाइल WWE के हिसाब से सही था
इंडिपेंडेंट रेसलिंग सिन और WWE में होने वाले मैचों के अंदर काफी ज्यादा फर्क होता है। WWE में सुपरस्टार्स अपने कैरेक्टर पर ज्यादा ध्यान देते हैं। अगर किसी सुपरस्टार के पास बेहतर कैरेक्टर है लेकिन अच्छी रेसलिंग स्किल्स मौजूद नहीं है, तो भी वो रेसलर शानदार काम करने में सफल रहता है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण ब्रे वायट रहेंगे।
ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए भी कुछ ऐसा ही कहा जा सकता था। स्ट्रोमैन अपने जबरदस्त साइज और खतरनाक लुक की वजह से फेमस थे। इसके अलावा उनका रेसलिंग स्टाइल भी कैरेक्टर के अनुसार था। वो ताकतवर मूव्स का उपयोग करते थे और WWE के लिए उनका रेसलिंग स्टाइल शानदार था। WWE ने स्ट्रोमैन को रिलीज करके अपना एक बड़ा नुकसान किया है।
Edited by Ujjaval Palanpure