WWE ने जून 2021 में दूसरे कई सुपरस्टार्स के साथ ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) को भी रिलीज करके सभी को हैरान कर दिया था। किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था कि WWE स्ट्रोमैन जैसे सुपरस्टार को रिलीज कर देगी। आपको बता दें, WWE को कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से स्ट्रोमैन को काफी ज्यादा पैसे देने पड़ रहे थे और शायद यही चीज उनके रिलीज की मुख्य वजह बनी थी। इसके अलावा रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया था कि ओमोस और कमांडर अजीज की वजह से कंपनी में मॉन्स्टर के रूप में ब्रॉन स्ट्रोमैन की छवि को काफी नुकसान हुआ था।आपको बता दें, स्ट्रोमैन का WWE के साथ 90 डे नो कम्पीट क्लॉज खत्म होने में ज्यादा दिन नहीं रह गए हैं। यह बात तो पक्की है कि यह क्लॉज खत्म होने के बाद AEW स्ट्रोमैन को अपने रोस्टर का हिस्सा बनाना चाहेगी। इसके अलावा अफवाह यह भी सामने आई है कि WWE में स्ट्रोमैन की वापसी कराने के लिए विचार किया जा रहा है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE द्वारा ब्रॉन स्ट्रोमैन को कंपनी में वापस लेकर आना चाहिए।4- WWE द्वारा रिलीज किये जाने से पहले ब्रॉन स्ट्रोमैन के परफॉर्मेंस में कोई कमी नहीं आई थीब्रॉन स्ट्रोमैन WWE में आखिरी बार WrestleMania BackLash पीपीवी में कम्पीट करते हुए नजर आए थे। इस पीपीवी में वह WWE चैंपियनशिप के लिए हुए ट्रिपल थ्रेट मैच का हिस्सा थे। इस मैच में बॉबी लैश्ले ने ड्रू मैकइंटायर और ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड किया था। इस मैच में बॉबी लैश्ले और ड्रू मैकइंटायर के साथ-साथ स्ट्रोमैन की परफॉर्मेंस भी काफी अच्छी थी।.@BraunStrowman and @DMcIntyreWWE are DESTROYING each other!#WMBacklash #WWETitle @fightbobby pic.twitter.com/Y2hNxWbB95— WWE (@WWE) May 17, 2021हालांकि, लैश्ले ने स्ट्रोमैन को पिन करके मैच जीता था लेकिन कई मौकों पर स्ट्रोमैन अकेले ही मैकइंटायर और लैश्ले पर भारी पड़े थे। इस वजह से लैश्ले और मैकइंटायर को कुछ वक्त के लिए साथ मिलकर स्ट्रोमैन का सामना करना पड़ा था। फैंस ने भी इस मैच में स्ट्रोमैन के परफॉर्मेंस की काफी तारीफ की थी। आपको बता दें, ब्रॉन स्ट्रोमैन 37 साल के हो चुके हैं और आने वाले कुछ सालों तक वह टॉप लेवल पर कम्पीट कर सकते हैं इसलिए WWE में उनकी वापसी होनी चाहिए।