3- ब्रॉन स्ट्रोमैन के AEW में जाने का खतरा है
जब भी WWE अपने सुपरस्टार्स को रिलीज करती है तो AEW रिलीज किये गए अधिकतर सुपरस्टार्स को अपने रोस्टर का हिस्सा बना लेती है। उदाहरण के लिए, एलिस्टर ब्लैक के WWE से रिलीज के बाद AEW ने उन्हें अपने रोस्टर में शामिल करने में देरी नहीं लगाई थी।
यही कारण है कि स्ट्रोमैन का नो कम्पीट क्लॉज खत्म होने के बाद AEW उन्हें अपने रोस्टर का हिस्सा बनाना चाहेगी और अगर ऐसा होता है तो WWE को काफी नुकसान होगा। इसलिए WWE द्वारा स्ट्रोमैन को कंपनी में वापस लेकर आना चाहिए।
2- WWE Raw को अभी भी ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे सुपरस्टार्स की जरूरत है
ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE द्वारा रिलीज किये जाने से पहले Raw का हिस्सा हुआ करते थे। देखा जाए तो WWE लगातार Raw के अच्छे शो देने के लिए संघर्ष करती हुई आ रही है। आपको बता दें, कुछ समय पहले ही कैरियन क्रॉस ने रेड ब्रांड के जरिए अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था और कीथ ली की भी Raw में वापसी हो चुकी है।
अगर WWE स्ट्रोमैन की वापसी कराती है तो रेड ब्रांड के शोज पहले से बेहतर हो सकते हैं। स्ट्रोमैन की वापसी के बाद उनका कैरियन क्रॉस और कीथ ली जैसे सुपरस्टार्स के खिलाफ फ्यूड काफी शानदार साबित हो सकता है।