#2 स्मैकडाउन लाइव को लेकर लोगों का नज़रिया बदलने के लिए
जैसा हमने पहले बताया कि कंपनी स्मैकडाउन को एक बी-ब्रैंड की तरह दिखाती है जिसकी वजह से फैंस भी यही मानते हैं लेकिन अगर कंपनी को लोगों का नज़रिया बदलना है तो ये बदलाव ही नज़रिया बदलने में मददगार होगा। वैसे भी दो घंटे में ये शो रॉ से अच्छा काम करता है, और अगर कंपनी अपने इस शो को आगे करती है तो वो ना सिर्फ शो, रैसलर्स बल्कि रेटिंग्स को फायदा पहुंचाएगी, जो कि अच्छी बात है।
#1 रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर को एक ब्रैंड का हिस्सा बनाने के लिए
रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर को एक ब्रैंड का हिस्सा बनाने के लिए WWE को ना सिर्फ इन दो रैसलर्स को एक ही शो में लाना चाहिए बल्कि रोमन को ब्रॉक पर एक जीत भी पानी चाहिए। वैसे तो कई लोग ये कहेंगे कि इसकी ज़रूरत नहीं, लेकिन एक जीत और शो को ऊपर उठाने से होने वाला फायदा सिर्फ विंस ही समझ सकते हैं।
Edited by PANKAJ