Brock Lesnar: WWE रॉ (Raw) XXX शो काफी खास और यादगार था। इस एपिसोड में कई सारे दिग्गज रेसलर्स लंबे समय बाद नज़र आए। मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की वापसी हुई और उन्होंने आकर बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) और ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) पर हमला किया।
द बीस्ट के कारण ही बॉबी लैश्ले को बड़ी हार मिली है। कुछ ऐसे कारण हैं, जिनकी वजह से WWE ने अचानक ब्रॉक लैसनर की वापसी को बुक करने का निर्णय लिया है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 बड़े कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों ब्रॉक लैसनर ने Raw के खास एपिसोड में वापसी करके बॉबी लैश्ले को निशाना बनाया।
4- Bobby Lashley से बदला लेने के लिए Brock Lesnar ने WWE Raw में वापसी की
ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के बीच आखिरी बार Crown Jewel 2022 इवेंट में मैच देखने को मिला। इस मैच में विवादित तरीके से लैसनर ने जीत दर्ज की थी और इसके बाद बॉबी लैश्ले का गुस्सा फूटा था। उन्होंने ब्रॉक लैसनर पर बुरी तरह से अटैक करके उन्हें चोटिल करने का प्रयास किया था।
ब्रॉक लैसनर को खुद पर हुए उस अटैक का बदला लेना था और इसी कारण उन्होंने बॉबी लैश्ले पर हमला किया। उन्होंने लैश्ले के हाथ से यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बनने का बड़ा मौका छीना और हिसाब को बराबर किया। स्टोरीलाइन के अनुसार देखा जाए तो यह काफी शानदार चीज़ रही।
3- WrestleMania 39 के लिए मैच आधिकारिक तौर पर बुक करने के लिए
ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले दोनों ही WWE के टॉप सुपरस्टार्स में गिने जाते हैं। उन्होंने मिलकर अभी तक शानदार काम किया है। उन्होंने पहले भी रिंग में आमने-सामने आते हुए लगातार अच्छा काम किया है और दोनों को WrestleMania 39 जैसे बड़े शो में बुक करना एक अच्छा निर्णय होगा।
WWE अपने WrestleMania 39 इवेंट को खास बनाना चाहता है। इसी वजह से ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के बीच मैच बुक करना सही निर्णय रहेगा। इसी स्टोरीलाइन एंगल की शुरुआत करने के लिए ब्रॉक ने आकर बॉबी लैश्ले को टाइटल मैच हारने के लिए बुक किया है। अब लैश्ले उन्हें लड़ने के लिए चैलेंज कर सकते हैं।
2- ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले को एक-एक मैच में जीत मिली है
ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के बीच अभी तक दो सिंगल्स मैच देखने को मिले हैं। Royal Rumble 2022 में बॉबी लैश्ले ने ब्रॉक लैसनर को रोमन रेंस की इंटरफेरेंस का फायदा उठाकर हरा दिया था। Crown Jewel 2022 में उनके बीच दूसरा मैच देखने को मिला था। इस मैच में लैसनर ने जीत हासिल की।
एक-एक मैच दोनों ने जीते हैं और अभी तक यह बात साफ नहीं हो पाई है कि उनमें से बेहतर कौन है। साथ ही यह भी क्लियर नहीं है कि इस स्टोरीलाइन में किसका पलड़ा भारी रहा है। इसी कारण ब्रॉक लैसनर ने आकर बॉबी पर अटैक किया। अब उनके बीच आगे जाकर मैच होगा और पता चल जाएगा कि बेहतर कौन है।
1- ब्रॉक लैसनर का गुंथर के बजाय बॉबी लैश्ले से मैच तय करने के लिए
ब्रॉक लैसनर और गुंथर के बीच मैच को लेकर लगातार रिपोर्ट्स सामने आ रही थी और बताया जा रहा था कि द बीस्ट वापसी करने के बाद मौजूदा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन को निशाना बनाने वाले हैं। हालांकि, बॉबी लैश्ले के साथ उनकी दुश्मनी खत्म नहीं हुई थी। इसी कारण दोनों के साथ लैसनर के मैच के चांस थे।
ब्रॉक लैसनर और गुंथर के बीच WrestleMania 39 में मैच होता, तो इसमें स्टार पावर की कमी साफ तौर पर नज़र आती। WWE अपने अगले बड़े शो को ऐतिहासिक बनना चाहता है। ऐसे में ब्रॉक लैसनर के लिए ऐसे विरोधी की जरूरत थी, जो उन्हें कड़ी टक्कर दे सके। इसी कारण Raw में ब्रॉक ने लैश्ले के साथ दुश्मनी शुरू की।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।