Brock Lesnar: WWE रॉ (Raw) का एपिसोड बहुत शानदार साबित हुआ और इसे बढ़िया बनाने में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का अहम किरदार था। दरअसल, द बीस्ट ने चौंकाने वाली वापसी करते हुए बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) पर बुरी तरह अटैक किया। इसी कारण बाद में लैश्ले को यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल मैच में हार का सामना करना पड़ा।ब्रॉक लैसनर की इस वापसी की उम्मीद ज्यादा लोगों को नहीं थी और इसी कारण फैंस बहुत सरप्राइज नज़र आए। कई ऐसे कारण हैं जिनसे लगता है कि लैसनर ने पूरे रोस्टर को छोड़कर सिर्फ बॉबी पर ही हमला क्यों किया है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 कारणों के बारे में बात करेंगे क्यों ब्रॉक लैसनर ने वापसी करते हुए बॉबी लैश्ले को निशाना बनाया।4- WWE Raw के सीजन प्रीमियर को खास बनाने के लिएWrestle Ops@WrestleOpsBrock Lesnar is back in WWE to confront Bobby Lashley #WWERAW4278316Brock Lesnar is back in WWE to confront Bobby Lashley ‼️‼️‼️ #WWERAW https://t.co/b4C1PTxgfzRaw का यह एपिसोड काफी ज्यादा महत्वपूर्ण था। WWE यहां से अपनी एक नई शुरुआत कर रहा था। इसी कारण उनपर शो को चर्चा का विषय बनाने का दबाव था। रोमन रेंस ने शो की शुरुआत बहुत अच्छी तरह की थी। साथ ही बढ़िया सिंगल्स मैच भी देखने को मिले थे।फैंस पहले ही ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन की वापसी को लेकर बहुत खुश हो गए थे। इसी कारण सभी की उम्मीदें खत्म हो गई थी कि कोई और भी रिटर्न करेगा। इसी कारण WWE ने ब्रॉक लैसनर को लाने का निर्णय लिया। इससे यह एपिसोड बहुत ज्यादा खास बन गया और कई फैंस इसे 2022 का सबसे अच्छा एपिसोड भी मान रहे थे।3- Royal Rumble में हार का बदला लेने के लिएSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Bobby Lashley sends a message to Brock Lesnar.#WWE #WWERaw67671Bobby Lashley sends a message to Brock Lesnar.#WWE #WWERaw https://t.co/dh1IEp1ibJRoyal Rumble 2022 प्रीमियम लाइव इवेंट में ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था। इस मुकाबले में पॉल हेमन ने द बीस्ट को धोखा दिया था वहीं रोमन रेंस ने आकर चैंपियनशिप बेल्ट से लैसनर पर हमला कर दिया था।इसी चीज़ का फायदा बॉबी लैश्ले को मिला। उन्होंने ब्रॉक लैसनर को हराकर अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। ब्रॉक लैसनर इसके बाद उस हार का बदला नहीं ले पाए और इसी कारण उन्होंने Raw में आकर बॉबी पर हमला किया। अब वो एक और मैच लड़कर बदला ले पाएंगे।2- ब्रॉक लैसनर के लिए रोस्टर में बॉबी लैश्ले के अलावा कोई तगड़ा विरोधी नहीं हैWrestle Ops@WrestleOpsBobby Lashley v Brock Lesnar ll (non title) looks to be set for the Crown Jewel PPV next month.Let’s. Do. This.#WWERAW3397193Bobby Lashley v Brock Lesnar ll (non title) looks to be set for the Crown Jewel PPV next month.Let’s. Do. This.#WWERAW https://t.co/197ZHEYPYQब्रॉक लैसनर WWE के सबसे बड़े और ताकतवर सुपरस्टार्स में से एक हैं। वो हर साइज के सुपरस्टार्स के खिलाफ डॉमिनेट करते हैं। WWE रोस्टर में अभी कई बड़े नाम हैं। हालांकि, कुछ स्टार्स के साथ द बीस्ट की पहले ही दुश्मनी खत्म हो गई है वहीं कुछ अभी उनके स्तर पर नहीं हैं।इसी कारण ब्रॉक लैसनर के पास मौजूदा WWE रोस्टर में बॉबी लैश्ले के अलावा कोई तगड़ा विरोधी नहीं है। साथ ही लैश्ले का पलड़ा पहले लैसनर पर भारी रहा है। ऐसे में दोनों के बीच मैच टक्कर वाला देखने को मिलता। इसी कारण ब्रॉक ने बॉबी को निशाना बनाया और अब Crown Jewel में उनका मैच हो सकता है।1- पिछला मैच उतना अच्छा नहीं थाSportskeeda Wrestling@SKWrestling_FICKLE!#WWE #WWERaw508FICKLE!#WWE #WWERaw https://t.co/Ym6jzaRQWHब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले दो ऐसे सुपस्टार्स थे, जिनके बीच फैंस सालों से मैच देखना चाहते थे। जब WWE ने Royal Rumble 2022 के लिए यह मैच तय किया, तो फैंस बहुत ज्यादा खुश नज़र आए। हालांकि, फैंस की यह खुशी मैच के बाद नहीं टिक पाई क्योंकि ज्यादातर फैंस को मैच का अंत पसंद नहीं आया।उन्होंने ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले से जो डॉमिनेशन की उम्मीद की थी, वो उन्हें नहीं मिल पाया। इसी कारण ब्रॉक लैसनर ने वापसी की और लैश्ले पर हमला किया। अब दोनों के बीच मैच हो सकता है और वो इस बार अपने प्रदर्शन द्वारा फैंस को बिल्कुल निराश नहीं करना चाहेंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।