WWE WrestleMania 38 के लिए फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। यह WWE का सबसे बड़ा इवेंट है और हर साल यहां कई अच्छे मैच देखने को मिलते हैं। इस साल भी शो दो नाइट्स का देखने को मिलेगा। दोनों नाइट्स में अलग-अलग मेन इवेंट देखने को मिलेंगे। रोमन रेंस (Roman Reigns) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के बीच एक धमाकेदार मैच होगा। दोनों सुपरस्टार्स के पास इस समय टॉप टाइटल्स हैं।उनके बीच रेसलमेनिया (WrestleMania) में यूनिवर्सल और WWE चैंपियनशिप के लिए विनर टेक्स ऑल मैच होगा। यह मैच मेन इवेंट में देखने को मिलेगा। ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच काफी समय से दुश्मनी देखने को मिल रही है। उनके बीच पहले कई मैच हुए हैं और वो उसी तरह इन मुकाबलों को भी रोचक बनाना चाहेंगे।WWE on BT Sport@btsportwweOFFICIAL!!!!CHAMPION VS. CHAMPIONROMAN REIGNS VS. BROCK LESNAR #WrestleMania1:18 AM · Feb 20, 20221485290OFFICIAL!!!!CHAMPION VS. CHAMPIONROMAN REIGNS VS. BROCK LESNAR #WrestleMania https://t.co/Rx9cb4ZrjLकुछ फैंस के मन में सवाल होगा कि आखिर किन कारणों से यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर के बीच WrestleMania के मेन इवेंट में मैच हो रहा है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 कारणों के बारे में बात करेंगे क्यों रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच WrestleMania 38 के मेन इवेंट में मैच हो रहा है।4- WWE में दोनों मौजूदा समय के सबसे बड़े सुपरस्टार्स हैंJuanito’s Wrestling Vlog & MORE@juanitosvlogBrock Lesnar wins his 7th WWE Championship inside the Mens Elimination Chamber Match! Brock Lesnar vs Roman Reigns will now be Champion vs Champion at Wrestlemania 38!!1:21 AM · Feb 20, 202251Brock Lesnar wins his 7th WWE Championship inside the Mens Elimination Chamber Match! Brock Lesnar vs Roman Reigns will now be Champion vs Champion at Wrestlemania 38!! https://t.co/cPOsWfmSpnरोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर दोनों ही मौजूदा समय में WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स हैं। कोई भी सुपरस्टार्स इस समय उनके स्तर पर नहीं है। WWE के पास सैथ रॉलिंस, ऐज और बैकी लिंच जैसे कई अन्य बड़े रेसलर्स हैं लेकिन रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर का कद उनसे थोड़ा ज्यादा है।वो आसानी से फैंस को शो के लिए आकर्षित कर सकते हैं। इसी वजह से उनके बीच मेन इवेंट में मैच हो रहा है। उनके पास स्टार पावर की कमी किसी भी तरह से कम नहीं है और इसी कारण उनके बीच मेन इवेंट में मैच हो रहा है। WWE मेन इवेंट में किसी कमजोर मैच को बुक करने की गलती कभी नहीं करता है। वो हमेशा ही मुख्य सुपरस्टार्स को मौका देते हैं।