4 कारण क्यों WWE दिग्गज Brock Lesnar को Survivor Series 2022 का हिस्सा जरूर बनाना चाहिए

पूर्व WWE और यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर
पूर्व WWE और यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर

Brock Lesnar: WWE में एक बार फिर ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की वापसी हो चुकी है। वापसी के बाद उन्होंने बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के साथ दुश्मनी की शुरूआत की है। ऐसा लग रहा है कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच इस साल क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) में मैच देखने को मिल सकता है।

बता दें, Crown Jewel के बाद अगला इवेंट Survivor Series है। फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि ब्रॉक लैसनर इस साल Survivor Series का हिस्सा होंगे या नहीं लेकिन लैसनर को इस इवेंट का हिस्सा बनाना काफी शानदार साबित हो सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर को Survivor Series 2022 का हिस्सा बनाना चाहिए।

4- ब्रॉक लैसनर ने पिछले कुछ सालों से WWE Survivor Series में हिस्सा नहीं लिया है

ब्रॉक लैसनर WWE में पिछले रन के दौरान कई Survivor Series इवेंट्स में मैच लड़ते हुए नजर आए थे। हालांकि, साल 2020 में वापसी करने के बाद से ही ब्रॉक लैसनर ने इस इवेंट में मैच नहीं लड़ा है। यही कारण है कि लैसनर को इस साल Survivor Series का हिस्सा बनाते हुए उनका मैच बुक किया जाना चाहिए। बता दें, ब्रॉक लैसनर ने Survivor Series में अपना आखिरी मैच साल 2019 में लड़ा था।

ब्रॉक लैसनर उस वक्त WWE चैंपियन हुआ करते थे और इस इवेंट में उन्होंने नो होल्ड्स बार्ड मैच में रे मिस्टीरियो को हराकर अपना टाइटल रिटेन किया था। चूंकि, Crown Jewel और Survivor Series का आयोजन नंवबर में ही होना है, इसलिए यह देखना रोचक होगा कि कंपनी ब्रॉक लैसनर को Survivor Series का हिस्सा बनाने को लेकर क्या विचार करती है।

3- ब्रॉक लैसनर Survivor Series को बेहतरीन इवेंट बनाने में मदद कर सकते हैं

Survivor Series को WWE के 4 सबसे बड़े इवेंट्स में से एक माना जाता है। बड़ा इवेंट होने की वजह से फैंस की Survivor Series के बेहतरीन शो की उम्मीद होती है। हालांकि, पिछले कुछ सालों से Survivor Series फैंस के उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया है और इस इवेंट के यादगार इतिहास को देखते हुए यह बिल्कुल भी अच्छी खबर नहीं है।

देखा जाए तो ब्रॉक लैसनर को WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक माना जाता है और वो फैंस के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं। बीस्ट इंकार्नेट जिस भी इवेंट का हिस्सा होते हैं, वो इवेंट देखने का मजा दोगुना हो जाता है। यही कारण है कि ब्रॉक लैसनर को इस साल Survivor Series का हिस्सा बनाना चाहिए ताकि वो इस इवेंट को बेहतर बनाने में मदद कर सकें।

2- ब्रॉक लैसनर काफी समय से लगातार इवेंट्स में मैच लड़ते हुए दिखाई नहीं दिए हैं

ब्रॉक लैसनर ने पार्ट टाइमर होने के बावजूद भी इस साल Day 1 से लेकर WrestleMania 38 तक हुए हर इवेंट में हिस्सा लिया था। देखा जाए तो ब्रॉक लैसनर को लगातार इवेंट्स में परफॉर्म करते हुए देखना काफी मजेदार होता है। हालांकि, WrestleMania 38 के बाद बीस्ट ब्रेक पर चले गए थे और इस इवेंट के बाद वो केवल SummerSlam में मैच लड़ते हुए दिखाई दिए हैं।

इस वजह से ब्रॉक लैसनर का लगातार इवेंट्स में परफॉर्म करने का सिलसिला टूट चुका है। यही कारण है कि WWE द्वारा ब्रॉक लैसनर को Crown Jewel के साथ-साथ Survivor Series का भी हिस्सा बनाना चाहिए। बता दें, Survivor Series के बाद होने जा रहे Day 1 में ब्रॉक लैसनर के हिस्सा लेने की खबर है और इस इवेंट के बाद Royal Rumble 2023 में भी लैसनर नजर आ सकते हैं।

1- ब्रॉक लैसनर का इस साल WarGames मैच में हिस्सा लेना शानदार साबित हो सकता है

WWE इस साल Survivor Series के लिए WarGames मैचों का ऐलान कर चुकी है। बता दें, WarGames मैच काफी खतरनाक होते हैं और इस तरह के मैच लैसनर को काफी सूट करते हैं। ब्रॉक लैसनर को अपने करियर में अभी तक WarGames मैच में कम्पीट करने का मौका नहीं मिल पाया है।

यही कारण है कि ब्रॉक लैसनर को इस साल Survivor Series का हिस्सा जरूर बनाना चाहिए। देखा जाए तो WarGames मैचों में टीम vs टीम का मुकाबला होता है। यही कारण है कि अगर ब्रॉक लैसनर इस मैच का हिस्सा होते हैं तो काफी लंबे समय में ऐसा पहली बार देखने को मिलेगा जब लैसनर सुपरस्टार्स के साथ टीम बनाकर मैच लड़ते हुए दिखाई देंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links