#)ब्रॉक लैसनर के जाने से SmackDown को टॉप सुपरस्टार्स की कमी खलेगी
मौजूदा समय में SmackDown में रोमन रेंस, ड्रू मैकइंटायर और शेमस जैसे बड़े सुपरस्टार्स शामिल हैं। अभी तक ब्रॉक लैसनर भी ब्लू ब्रांड में शामिल थे, लेकिन WWE चैंपियन बनने के बाद वो Raw रोस्टर का हिस्सा कहलाएंगे। वहीं रोमन रेंस की COVID-19 रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है, इसलिए उन्हें कम से कम 2 हफ्तों के लिए क्वारंटीन रहना होगा।
इस बीच Day1 के दौरान बैकस्टेज हैप्पी कॉर्बिन ने मैकइंटायर पर अटैक कर दिया था, जिसके चलते स्कॉटिश सुपरस्टार को गर्दन में हल्की चोट आई है। अब स्थिति स्पष्ट है कि आने वाले हफ्तों में SmackDown को टॉप सुपरस्टार्स की भारी कमी खलने वाली है।
Edited by Aakanksha