#)WWE चैंपियनशिप मैच में कई अन्य डिज़र्विंग सुपरस्टार्स शामिल थे
Ad
Ad
आपको याद दिला दें कि ब्रॉक लैसनर के शामिल होने से पहले Day1 में बिग ई को सैथ रॉलिंस, केविन ओवेंस और बिग ई के खिलाफ अपनी WWE चैंपियनशिप को डिफेंड करना था। बिग ई अभी तक एक अच्छे चैंपियन साबित होते आए थे, वहीं दूसरी ओर पिछले कुछ हफ्तों में बॉबी लैश्ले को भी बहुत मजबूत दिखाया गया था।
साथ ही सैथ रॉलिंस और केविन ओवेंस ने भी इस स्टोरीलाइन को दिलचस्प बनाने में अहम योगदान दिया। मगर आखिरी मोमेंट पर लैसनर का मैच में शामिल होना और दूसरे सुपरस्टार्स की मेहनत पर पानी फेरते हुए WWE चैंपियनशिप जीत लेना अन्य सुपरस्टार्स के साथ हुई बड़ी नाइंसाफी के समान है।
Edited by Aakanksha