WWE में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) अपना एक अलग रुतबा कायम कर चुके हैं और उनकी गिनती दुनिया के सबसे बेहतरीन इन रिंग परफॉर्मर्स में की जाती है। स्मैकडाउन (SmackDown) के हालिया एपिसोड से पूर्व लैसनर सस्पेंशन पीरियड से गुजर रहे थे, लेकिन अब उनकी वापसी का ऐलान कर दिया गया है।इस हफ्ते SmackDown के मेन इवेंट में बैटल रॉयल हुआ, जिसमें सैमी जेन ने जीत दर्ज कर रोमन रेंस के खिलाफ WWE यूनिवर्सल टाइटल शॉट हासिल कर लिया है। मगर जेन की जीत के बाद कायला ब्रैक्सटन ने ऐलान किया कि अगले हफ्ते SmackDown में लैसनर वापस आने वाले हैं।इससे सवाल खड़े होने लगे हैं कि क्या लैसनर की वापसी के लिए यह सही समय है या फिर उनकी वापसी किसी और बड़े मौके के लिए बचाकर रखी जानी चाहिए थी। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 4 कारणों के बारे में आपको बताएंगे कि क्यों अभी ब्रॉक लैसनर की वापसी का ऐलान नहीं किया जाना चाहिए था।WWE के किसी बड़े इवेंट के समय वापसी होनी चाहिए थीWWE@WWEThe indefinite suspension has been lifted and @BrockLesnar will be on #SmackDown next week?!?!8:30 AM · Nov 27, 20213346443The indefinite suspension has been lifted and @BrockLesnar will be on #SmackDown next week?!?! https://t.co/DFhe633SV3ब्रॉक लैसनर एक ऐसे रेसलर हैं, जिनका किसी भी इवेंट में नजर आना मात्र WWE को हमेशा फायदा पहुंचाता आया है। द बीस्ट दुनिया के सबसे लोकप्रिय रेसलर्स में से एक हैं और उनका रेसलिंग स्टाइल उन्हें हील रेसलर होते हुए भी फैन फेवरेट बना रहा होता है।आपको याद दिला दें कि 2012 में WWE में वापसी के बाद लैसनर ने अपने अधिकतर मुकाबले पीपीवी में लड़े हैं। आमतौर इस तरह के पीपीवी से ठीक पहले उनकी वापसी करवाई जाती है, जिससे बेहतर रेटिंग्स बटोरी जा सकें। लेकिन आपको याद दिला दें कि साल 2021 में WWE मेन रोस्टर का अब कोई पीपीवी बाकी नहीं रह गया है।𝑑𝑎𝑞𝑢𝑎𝑛 • ʙʟᴍ 🖤@Legit_RushI need wwe to start the new year off with a BANG. So with that being said, I need at least 3 or 4 title changes at the Day1 ppv 🤔9:18 AM · Nov 26, 202141I need wwe to start the new year off with a BANG. So with that being said, I need at least 3 or 4 title changes at the Day1 ppv 🤔 https://t.co/3H074pLgcTचूंकि इस बार नए साल पर Day1 नाम के नए पीपीवी का आयोजन होगा, जिसके चलते TLC पीपीवी का आयोजन नहीं होगा। एक महीने तक कोई बड़ा इवेंट नहीं है, इसलिए इस समय लैसनर की वापसी हुई तो उन्हें लगातार वीकली एपिसोड्स में नजर आना पड़ेगा, जिससे उनके अगले मैच की व्यूअरशिप पर असर पड़ सकता है।