Brock Lesnar: WWE Extreme Rules के आयोजन में अब 24 घंटे से भी कम समय रह गया है। इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड के जरिए ही इस साल एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) के बिल्ड-अप का अंत हो चुका है। WWE इस इवेंट के लिए 6 बड़े मैचों का ऐलान कर चुकी है और यह देखना रोचक होगा कि ये सभी मैच फैंस को कितने पसंद आते हैं।अगर Extreme Rules में कुछ बड़े सुपरस्टार्स की वापसी कराई जाती है तो इस शो का रोमांच कई गुना बढ़ जाएगा। WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) एक ऐसे ही सुपरस्टार हैं जिनकी Extreme Rules के जरिए टेलीविजन पर वापसी कराने की जरूरत है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर को Extreme Rules 2022 के जरिए वापसी करनी चाहिए।4- WWE Extreme Rules शो का स्टार पावर बढ़ाने के लिएPhenom@PHENOMCAWSI miss Brock Lesnar 20017I miss Brock Lesnar 😕 https://t.co/R0BrtIbZBcब्रॉक लैसनर दुनिया भर में मौजूद फैंस के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं। यही कारण है कि वो जब भी किसी शो का हिस्सा होते हैं तो उस शो का रोमांच कई गुना बढ़ जाता है। इस वजह से WWE को Extreme Rules इवेंट का स्टार पावर बढ़ाने के लिए इस इवेंट के जरिए ब्रॉक लैसनर की वापसी करा देनी चाहिए। देखा जाए तो ब्रॉक लैसनर जब भी WWE में वापसी करते हैं तो वो अक्सर किसी-न-किसी सुपरस्टार को अपना शिकार जरूर बनाते हैं।यही कारण है कि Extreme Rules में वापसी करने की स्थिति में बीस्ट एक बार फिर किसी सुपरस्टार पर हमला कर सकते हैं। बता दें, ब्रॉक लैसनर SummerSlam में रोमन रेंस के खिलाफ लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में मिली हार के बाद से ही टेलीविजन पर दिखाई नहीं दिए हैं। अब ब्रॉक लैसनर अगले महीने Crown Jewel में मैच लड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं।3- ब्रॉक लैसनर को किसी प्रीमियम लाइव इवेंट के जरिए वापसी किए हुए काफी समय बीत चुका हैBrock Lesnar@BrockLesnarComDaily Brock Lesnar Fix ! 🤠#brocklesnar #WWE #SmackDown #WWERaw #ExtremeRules #WWELive5Daily Brock Lesnar Fix ! 🤠#brocklesnar #WWE #SmackDown #WWERaw #ExtremeRules #WWELive https://t.co/98CeP2haUuब्रॉक लैसनर ने SummerSlam 2021 के जरिए WWE में वापसी की थी। इसके बाद से ही ब्रॉक ने जब भी टेलीविजन पर वापसी की है तो उनकी वापसी किसी वीकली शो के दौरान ही हुई थी। चूंकि, ब्रॉक लैसनर को किसी प्रीमियम लाइव इवेंट के जरिए वापसी किए हुए काफी वक्त बीत चुका है इसलिए उन्हें Extreme Rules के जरिए अपनी वापसी करनी चाहिए।बता दें, कुछ समय पहले ब्रॉक लैसनर की सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो गई थी। इस तस्वीर में ब्रॉक क्लीन शेव लुक में नजर आ रहे हैं। इसके बाद से ही यह बड़ा सवाल खड़ा हो चुका है कि क्या बीस्ट इंकार्नेट नए लुक में WWE में वापसी करने वाले हैं।2- WWE Extreme Rules में रोमन रेंस की कमी पूरी करने के लिए View this post on Instagram Instagram Postअनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस इस वक्त कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। उन्होंने पिछले प्रीमियम लाइव इवेंट Clash at the Castle में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड किया था। हालांकि, रोमन रेंस Extreme Rules का हिस्सा नहीं होंगे और उनकी शो में काफी कमी खलने वाली है।देखा जाए तो ब्रॉक लैसनर भी रोमन रेंस की तरह बहुत बड़े सुपरस्टार हैं। यही कारण है कि ब्रॉक लैसनर को Extreme Rules के जरिए WWE में वापसी करनी चाहिए और अगर ऐसा होता है तो शो में रोमन रेंस की कमी काफी कम खलेगी। हालांकि, फिलहाल साफ-साफ यह कहना मुश्किल है कि ब्रॉक लैसनर Extreme Rules में वापसी करते हुए दिखाई देंगे या नहीं।1- WWE में डेनियल कॉर्मियर के साथ दुश्मनी की शुरूआत करने के लिएRyan Satin@ryansatinGive me Brock Lesnar confronting DC in the Fight Pit after Rollins/Riddle at #ExtremeRules3158254Give me Brock Lesnar confronting DC in the Fight Pit after Rollins/Riddle at #ExtremeRules https://t.co/1ckw9jmXxKWWE Extreme Rules में सैथ रॉलिंस और मैट रिडल का फाइट पिट मैच में आमना-सामना होना है। WWE ऐलान कर चुकी है कि UFC लैजेंड डेनियल कॉर्मियर इस मैच में गेस्ट रेफरी के रूप में दिखाई देंगे। इस ऐलान के बाद से ही फैंस WWE में ब्रॉक लैसनर vs डेनियल कॉर्मियर का मैच देखना चाहते हैं।बता दें, UFC में ब्रॉक लैसनर और डेनियल कॉर्मियर के बीच इतिहास रह चुका है। यही कारण है कि ब्रॉक लैसनर को Extreme Rules में वापसी करनी चाहिए ताकि वो WWE में डेनियल कॉर्मियर के साथ दुश्मनी की शुरूआत कर सकें। अगर WWE में ब्रॉक और डेनियल की दुश्मनी की शुरूआत होती है तो Crown Jewel में इन दो दिग्गजों के बीच मैच देखने को मिल सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।