Brock Lesnar: WWE ने इस साल रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच के दौरान ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और गुंथर (Gunther) का आमना-सामना कराया था। इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 में मैच होने की अफवाहें सामने आने लगी थीं। हालांकि, इस हफ्ते रॉ (Raw) में ब्रॉक लैसनर को ओमोस (Omos) की तरफ से मैच की चुनौती मिली थी।इस वजह से ऐसा लग रहा है कि इस साल WrestleMania में शायद ब्रॉक लैसनर vs गुंथर मैच देखने को नहीं मिलेगा। हालांकि, अधिकतर फैंस इस साल शोज ऑफ शोज में यही मैच होते हुए देखना चाहते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE ने WrestleMania 39 में ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले मैच नहीं कराने का फैसला किया है।4- आईसी चैंपियनशिप बनी बड़ी वजह View this post on Instagram Instagram Postयह बात सभी अच्छी तरह से जानते हैं कि ब्रॉक लैसनर मिड कार्ड चैंपियनशिप के लिए मैच लड़ना पसंद नहीं करते हैं। देखा जाए तो गुंथर इस वक्त आईसी चैंपियनशिप के रूप में एक मिड कार्ड टाइटल को होल्ड कर रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि WWE का फिलहाल गुंथर से यह टाइटल वापस लेने का कोई प्लान नहीं है।शायद यही कारण है कि WWE ने इस साल WrestleMania में ब्रॉक लैसनर vs गुंथर मैच नहीं कराने का फैसला किया है। ऐसा लग रहा है कि शायद गुंथर के आईसी टाइटल छोड़ने के बाद ही यह मैच देखने को मिल पाएगा। इसका मतलब यह है कि शायद यह ड्रीम मैच देखने के लिए अभी काफी इंतजार करना होगा।3- WWE शायद WrestleMania 39 में ब्रॉक लैसनर और गुंथर को हार नहीं दिलाना चाहती है View this post on Instagram Instagram Postब्रॉक लैसनर का हालिया WrestleMania रिकॉर्ड काफी खराब है। बता दें, ब्रॉक को WrestleMania में लड़े अपने आखिरी तीन मैच में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, गुंथर की बात की जाए तो उन्हें मेन रोस्टर डेब्यू के बाद से ही कोई हरा नहीं पाया है और इस साल उनका पहला WrestleMania होने जा रहा है।इस वजह से ये दोनों ही सुपरस्टार्स इस साल WrestleMania में हारना डिजर्व नहीं करते हैं। बता दें, ब्रॉक लैसनर और गुंथर दोनों ही एक-दूसरे के टक्कर के प्रतिद्वंदी हैं और ये दोनों ही सुपरस्टार्स एक-दूसरे को हराने की क्षमता रखते हैं। शायद यही कारण है कि इस साल WrestleMania में इन दोनों सुपरस्टार्स का मैच देखने को नहीं मिलेगा।2- WWE शायद ब्रॉक लैसनर vs गुंथर मैच को SummerSlam में कराना चाहती है View this post on Instagram Instagram PostWrestleMania के बाद SummerSlam को WWE का दूसरा सबसे बड़ा प्रीमियम लाइव इवेंट माना जाता है। यही कारण है कि इस इवेंट में भी कई बड़े मैच देखने को मिलते हैं। देखा जाए तो WWE WrestleMania 39 में कई बड़े मैच होने जा रहे हैं।शायद यही कारण है कि WWE ने शायद शोज ऑफ शोज में ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले मैच कराने का फैसला टाल दिया है। अब यह मैच इस साल SummerSlam इवेंट में देखने को मिल सकता है। संभव है कि गुंथर इस प्रीमियम लाइव इवेंट तक आईसी टाइटल ड्रॉप कर चुके होंगे।1- WWE WrestleMania 39 में गुंथर से ज्यादा ओमोस को ब्रॉक लैसनर जैसे प्रतिद्वंदी की जरूरत है View this post on Instagram Instagram Postगुंथर एक ऐसे सुपरस्टार हैं जो मेन रोस्टर डेब्यू के बाद बेहतरीन पुश मिलने का फायदा उठाकर दर्शकों के मन में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहें। बता दें, WWE ने ओमोस को भी सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में बड़ा पुश दिया था। हालांकि, ओमोस उन्हें मिले इस पुश का फायदा नहीं उठा पाए और मौजूदा समय में वो दर्शकों के बीच उतने लोकप्रिय नहीं हैं।ब्रॉक लैसनर एक ऐसे सुपरस्टार हैं जिनके खिलाफ WrestleMania के ग्रैंडेस्ट स्टेज पर मैच लड़कर ओमोस को काफी फायदा होगा और उन्हें लाइमलाइट में भी आने का मौका मिलेगा। शायद यही कारण है कि WWE इस साल WrestleMania में गुंथर के बजाए ओमोस का मैच ब्रॉक लैसनर के खिलाफ कराना चाहती है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।