#1 ब्रॉक लैसनर बिज़नेस के लिए सही हैं
ब्रॉक लैसनर का मैच कोफ़ी किंग्सटन के साथ कराने का निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि फॉक्स में डेब्यू के बाद WWE को बड़े नामों की जरूरत पड़ेगी। भले ही फैंस को लैसनर का कोफ़ी किंग्सटन को हराकर नया चैंपियन बनते देखना नहीं पसंद हो लेकिन बिज़नेस के नजरिए से देखा जाए तो यह अच्छा निर्णय है।
अब जबकि रोंडा राउजी और जॉन सीना टेलीविज़न से दूर हैं, इसलिए इस वक़्त WWE के पास लैसनर एकमात्र विकल्प हैं। भले ही लैसनर हर हफ्ते स्मैकडाउन में मौजूद नहीं रहेंगे लेकिन उनके चैंपियन बनने से जरुर कई नए दर्शक WWE से जुड़ेंगे। मार्केटिंग के नजरिए से भी यह काफी अच्छा निर्णय है।
किंग्सटन भले ही WWE यूनिवर्स के बीच काफी लोकप्रिय हो लेकिन सच्चाई तो यह है कि कंपनी के बाहर उन्हें काफी कम लोग जानते हैं। वहीं बीस्ट एक ग्लोबल चेहरा है और स्मैकडाउन में उनकी उपस्थिति जरुर इस शो को सफल बनाने में मदद करेगी।