WWE WrestleMania 39 Night 2: 4 कारणों से Brock Lesnar को 7 फुट 3 इंच लंबे Omos पर धमाकेदार जीत मिली

reasons brock lesnar win wrestlemania 39
WrestleMania 39 Night 2 में ब्रॉक लैसनर की जीत के कारण

Brock Lesnar: WWE WrestleMania 39 Night 2 की शुरुआत एक ऐसे मैच से हुई जिसमें 2 बहुत तगड़े सुपरस्टार्स आमने-सामने आए। एक तरफ ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) रहे, जिन्हें अपनी शानदार एथलेटिक एबिलिटी और आक्रामक रेसलिंग स्टाइल के लिए जाना जाता है। वहीं दूसरी ओर 7 फुट 3 इंच लंबे ओमोस (Omos), जिनके पास ताकत की कोई कमी नहीं है।

उनका मैच ज्यादा लंबा नहीं चला, जिसमें अधिकांश समय पर नाइजीरियन जायंट ने डॉमिनेट किया मगर अंत में लैसनर ने दिखाया कि ओमोस को एक रेसलर के तौर पर लंबा सफर तय करना है। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं WrestleMania 39 में Brock Lesnar को ओमोस पर जीत क्यों मिली।

#)Brock Lesnar को WWE में ज्यादातर बड़े मैचों में हार मिल रही थी

The Beast has slayed The Giant! @BrockLesnar picks up the win over Omos to kick off Night 2.#WrestleMania #WWE A https://t.co/H2nIlRMTH4

Brock Lesnar ने पिछले कुछ सालों में अधिकांश मौकों पर बेबीफेस रेसलर की भूमिका निभाई है और फैंस ने इस किरदार में उन्हें बहुत पसंद भी किया है, मगर पिछले कुछ सालों में उन्हें लगातार बड़े मैचों में हार झेलते देखा गया है। वो पिछले करीब ढाई सालों में रोमन रेंस के हाथों 3 बार हार चुके हैं।

वहीं बॉबी लैश्ले भी उन्हें 2 बार हराने में सफलता प्राप्त कर चुके हैं। हालांकि इस समय ओमोस को मजबूत दिखाया जा रहा है और उन्हें बड़ा पुश भी मिल रहा है, लेकिन लैसनर के लिए WrestleMania 39 में जीत दर्ज करना बहुत जरूरी था क्योंकि लगातार बड़े मैचों में हार के कारण उनकी स्टार वैल्यू कहीं ना कहीं कमजोर पड़ रही थी।

#)अभी ब्रॉक लैसनर के लेवल पर नहीं हैं ओमोस

LOS ANGELES IS NOW SUPLEX CITY! #WrestleMania #WWE https://t.co/VkGUElIb9y

Brock Lesnar ने साल 2002 में अपना WWE डेब्यू किया था। हालांकि उन्होंने 2004 में कंपनी छोड़ने का फैसला लिया, लेकिन 2012 में वापसी के बाद अपने विरोधियों को नियमित रूप से डॉमिनेट करते आए हैं। ये कहना भी गलत नहीं होगा कि लैसनर मौजूदा रोस्टर के सबसे अनुभवी रेसलर्स में से एक हैं।

दूसरी ओर ओमोस को मेन रोस्टर पर आए कुछ ही समय बीता है और एक रेसलर के तौर पर उन्हें अभी लंबा सफर तय करते हुए खुद में बहुत सुधार करना है। उन्हें अभी बड़े मैचों का अनुभव नहीं है, इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा कि ओमोस अभी लैसनर के लेवल पर नहीं पहुंचे हैं इसलिए उन्हें जीत के लिए बुक करना एक गलत फैसला साबित हो सकता था।

#)ब्रॉक लैसनर को एक जीत के साथ अलविदा कहने के लिए

Brock Lesnar was saying goodbye to some people at WWE RAW this past week and Lesnar allegedly said that he is “finishing up.”- PWInsider Elite https://t.co/lcjcYJtn6n

पिछले कुछ महीनों में Brock Lesnar इस बात को लेकर चर्चा में घिरे रहे हैं कि वो WWE को छोड़ सकते हैं और साथ ही उन्होंने रेसलिंग को अलविदा कहने के भी संकेत दिए थे। लैसनर अपने करियर में कई बार वर्ल्ड-चैंपियन बन चुके हैं और कई बड़े मौकों पर कंपनी के लिए फायदे का सौदा साबित होते आए हैं।

वो अगर WWE छोड़ भी रहे हैं तो कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता, इसलिए हार के साथ उन्हें अलविदा कहना उनके साथ नाइंसाफी होती। अब WrestleMania 39 में उन्होंने ना केवल ओमोस को मजबूत दिखाया बल्कि जीत की लय भी वापस प्राप्त कर ली है।

#)WWE को फैंस का गुस्सा झेलना पड़ सकता था

जैसा कि हमने आपको बताया कि Brock Lesnar अब WWE में बेबीफेस रेसलर की भूमिका अदा कर रहे हैं, जिसे फैंस बहुत पसंद करते आए हैं। मगर ये बात किसी से छुपी नहीं है कि द बीस्ट को हर किरदार में क्राउड से अच्छा रिस्पॉन्स मिलता आया है।

दूसरी ओर ओमोस को MVP के साथ आने से काफी फेम मिला है और ये मैच उन्हें एक रेसलर के तौर पर बहुत फायदा पहुंचा रहा होगा, लेकिन लैसनर के बेबीफेस कैरेक्टर और उनकी लोकप्रियता को देखते हुए उन्हें हार के लिए बुक करना गलत फैसला साबित हो सकता था जिससे WWE को फैंस का गुस्सा भी झेलना पड़ सकता था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment