4 कारण क्यों Roman Reigns के WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन का अंत Drew Mcintyre को करना चाहिए

WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर के बीच पहले कुछ बढ़िया मैच हुए हैं
WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर के बीच पहले कुछ बढ़िया मैच हुए हैं

WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) को मौजूदा समय में रेसलिंग जगत का सबसे बड़ा सुपरस्टार माना जा सकता है। उन्होंने पेबैक (Payback 2020) में यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी और इसके बाद उन्होंने कई बार अपने टाइटल को रिटेन किया। उन्होंने कुछ WWE दिग्गजों का सामना किया और उन्हें पराजित भी किया। इसी वजह से रोमन रेंस के इस टाइटल रन को अच्छा माना जाता है।

उन्हें चैंपियन के रूप में 500 से भी कई ज्यादा दिन हो गए हैं। इसके बावजूद फैंस उनके चैंपियनशिप रन या कैरेक्टर से बोर नहीं हुए हैं। रोमन के टाइटल रन को रोकने की कोशिश कई दिग्गजों ने की लेकिन अभी तक कोई सफल नहीं हो पाया है। ड्रू मैकइंटायर कंपनी के सबसे बड़े और अहम स्टार्स में गिने जाते हैं।

ड्रू मैकइंटायर ने कई दिग्गजों को हराया है और उनके पास ट्राइबल चीफ के टाइटल रन को रोकने की ताकत है। वो इस समय SmackDown ब्रांड में शामिल हैं और इसी कारण उनका मुकाबला संभव है। इसलिए इस आर्टिकल में हम कुछ कारणों के बारे में बात करेंगे जिनसे पता चलता है कि ड्रू मैकइंटायर को रोमन रेंस के चैंपियनशिप रन को रोकना चाहिए।

4- WWE में रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर का इतिहास काफी बड़ा रहा है

youtube-cover

रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर के बीच कुछ शानदार मैच हुए हैं। दोनों WrestleMania 35 में लड़ते हुए दिखाई दिए थे और इस मैच में रोमन का पलड़ा भारी रहा था। इसके बाद भी वो रोमन रेंस के साथ स्टोरीलाइन में बने रहे थे। शेन और रोमन की दुश्मनी में स्कॉटिश सुपरस्टार का अहम किरदार था। इस बीच रोमन और ड्रू फिर आमने-सामने आए थे।

उनके बीच Survivor Series 2020 में चैंपियन vs चैंपियन मैच बुक किया गया था। देखा जाए तो दोनों ही सुपरस्टार्स कई बार सिंगल्स और टैग टीम मैचों में लड़ते हुए नजर आए हैं। इसी कारण उनके बीच मैच होना चाहिए और यहां ड्रू मैकइंटायर की जीत होनी चाहिए। यह उनके बीच लंबे इतिहास को खत्म करने का अच्छा तरीका रहेगा।

3- रोमन रेंस ने अंतिम मुकाबला चीटिंग से जीता था

youtube-cover

रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर का अंतिम सिंगल्स मैच Survivor Series 2020 से आया था। उस समय ड्रू मैकइंटायर के पास WWE चैंपियनशिप थी और वो Raw ब्रांड का हिस्सा थे। दूसरी ओर यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस SmackDown ब्रांड की ओर से नजर आ रहे थे। इस मैच में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था।

लग रहा था कि मैच का अंत बढ़िया तरह से होगा लेकिन रोमन रेंस ने चीटिंग की। मैच में उन्हें जे उसो की इंटरफेरेंस का फायदा मिला। इसी कारण उन्होंने अंत में जीत दर्ज करते हुए सभी को चौंकाया। ड्रू मैकइंटायर को अब बदला लेना चाहिए और इसी वजह से उन्हें रोमन रेंस के टाइटल रन को खत्म करना चाहिए।

2- ड्रू मैकइंटायर ने कभी रोमन रेंस को सिंगल्स मैच में नहीं हराया है

youtube-cover

रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर के बीच कुछ सिंगल्स मैच हुए हैं और सभी मैच रेसलिंग के हिसाब से शानदार साबित हुए हैं। हालांकि, हमेशा ही रोमन रेंस का पलड़ा भारी रहा है। ड्रू को कभी भी इस दिग्गज रेसलर पर जीत हासिल करने का मौका नहीं मिल पाया है। अब उनका कद पहले से बढ़ गया है।

इसी वजह से उन्हें अब रोमन रेंस को हराने का मौका मिलना चाहिए। उनकी ट्राइबल चीफ पर पहली जीत को खास बनाने के लिए उन्हें नया यूनिवर्सल चैंपियन भी बनाया जा सकता है। इससे रोमन के ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत हो जाएगा और मैकइंटायर को अपने करियर का सबसे बड़ा पल मिल जाएगा।

1- SmackDown रोस्टर में ड्रू मैकइंटायर सबसे बेहतर विकल्प हैं

youtube-cover

SmackDown रोस्टर काफी छोटा है और इसी वजह से काफी कम बड़े सुपरस्टार्स मौजूद हैं। रोमन रेंस के पास कुछ समय पहले तक ब्रांड में बड़े चैलेंजर्स की कमी थी। हालांकि, ड्रू मैकइंटायर के साथ उनकी दुश्मनी उस समय देखने को नहीं मिल पाई। ब्रॉक लैसनर के साथ स्टोरीलाइन को खत्म करने के बाद रोमन को नए विरोधी की जरूरत होगी।

बाद में ड्रू मैकइंटायर को बड़ा मौका मिल सकता है। वो रोमन रेंस के अगले विरोधी बन सकते हैं और उन्हें हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं। रोमन को कोई रोक नहीं पाया है लेकिन ड्रू यह काम करते हुए अपने सभी फैंस को खुश कर सकते हैं। अगर ऐसा कुछ होता है तो यह स्कॉटिश सुपरस्टार के लिए बड़ा पल रहेगा।

Quick Links