4 कारण क्यों WWE SummerSlam के बाद ऐज को Raw में चले जाना चाहिए 

WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले और ऐज
WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले और ऐज

WWE लैजेंड ऐज (Edge) समरस्लैम (SummerSlam) 2021 में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के खिलाफ मैच लड़ते हुए नजर आएंगे। आपको बता दें, Money in the Bank 2021 पीपीवी में ऐज, सैथ रॉलिंस की वजह से ही यूनिवर्सल चैंपियन बनने से चूक गए थे। इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फ्यूड की शुरूआत हो गई और पिछले हफ्ते SmackDown में ऐज और सैथ रॉलिंस के बीच मैच ऑफिशियल हो गया।

इस वक्त यह कहना मुश्किल है कि SummerSlam में होने जा रहे ऐज vs सैथ रॉलिंस के मैच में किस सुपरस्टार की जीत होगी लेकिन यह बात पक्की है कि यह काफी शानदार मैच होने वाला है। यह देखना रोचक होगा कि इस पीपीवी के खत्म होने के बाद ऐज का WWE में अगला कदम क्या होने वाला है। अगर SummerSlam के बाद ऐज Raw में जाने का फैसला करते हैं तो चीजें काफी रोचक हो सकती है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों ऐज को SummerSlam 2021 के बाद Raw में चले जाना चाहिए।

4- Raw को ऐज जैसे WWE सुपरस्टार्स की जरूरत है

इस वक्त गोल्डबर्ग जैसे लैजेंड की वापसी से रेड ब्रांड को मजबूती जरूर मिली है, हालांकि, वह ज्यादा वक्त के लिए शो का हिस्सा नहीं बने रहेंगे। WWE ने हाल ही में ब्रे वायट को रिलीज करने का फैसला किया था। इस वजह से Raw ने बड़ा स्टार खो दिया है और इस वक्त Raw को ऐज जैसे बड़े स्टार की जरूरत है।

वैसे भी, WWE लंबे समय से Raw के लगातार बेहतरीन शोज देने में नाकाम रही है और ऐज जैसे सुपरस्टार्स के इस ब्रांड का हिस्सा बनने की वजह से इस शो को काफी फायदा होगा। आपको बता दें, ऐज Royal Rumble 2020 के जरिए WWE में वापसी के बाद इस शो के अगले दिन Raw में नजर आए थे और इसके बाद वह रेड ब्रांड में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ फ्यूड में दिखाई दिए थे। संभव है कि ऐज की वापसी से Raw के शो के व्यूअरशिप में भारी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

3- WWE SmackDown में ऐज की टक्कर के ज्यादा प्रतिद्वंदी नहीं बचे हैं

WWE SmackDown में ऐज का रोमन रेंस के साथ फ्यूड समाप्त हो चुका है और इस वक्त ऐज, सैथ रॉलिंस के साथ फ्यूड मे हैं। देखा जाए तो इस वक्त ब्लू ब्रांड में ऐसे ज्यादा सुपरस्टार्स नही रह गए हैं जो कि ऐज को कड़ी टक्कर दे सके।

यही कारण है कि SummerSlam के बाद ऐज का Raw में जाना बेहतरीन फैसला साबित हो सकता है। ऐज के लिए भी रेड ब्रांड का हिस्सा बनना WWE में उनके लिए फ्रेश शुरूआत होगी।

2- ऐज और रैंडी ऑर्टन का एक बार फिर आमना-सामना हो पाएगा

जब ऐज Royal Rumble 2020 में वापसी करने के एक दिन बाद Raw में नजर आए थे तो इस शो के दौरान रैंडी ऑर्टन ने ऐज पर जबरदस्त तरीके से हमला कर दिया था। इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फ्यूड शुरू हो गया था और ये दोनों सुपरस्टार्स WrestleMania 36 और Backlash 2020 में मैच लड़ते हुए दिखाई दिए थे।

अगर ऐज की Raw में वापसी होती है तो उनका एक बार फिर रैंडी ऑर्टन से आमना-सामना हो सकता है। हालांकि, ऑर्टन पिछले कुछ हफ्तों से WWE में दिखाई नहीं दिए हैं लेकिन जल्द ही उनकी वापसी देखने को मिल सकती है। चूकिं, रिडल के साथ आने के बाद से ही ऑर्टन में काफी बदलाव आ चुका है इसलिए अगर इस बार ऐज और ऑर्टन के बीच फ्यूड होता है तो फैंस को नई कहानी देखने को मिल सकती है।

1- ऐज Raw में WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले के लिए बेहतरीन प्रतिद्वंदी साबित हो सकते हैं

WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले इस वक्त Raw में लैजेंड गोल्डबर्ग के साथ फ्यूड का हिस्सा हैं और SummerSlam 2021 में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच महामुकाबला होने जा रहा है। गोल्डबर्ग के पार्ट टाइम सुपरस्टार होने की वजह से इस मैच में WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले की जीत की संभावना ज्यादा लग रही है। हालांकि, अगर बॉबी लैश्ले यह मैच जीतकर अपना टाइटल रिटेन करने में सफल रहते हैं तो यह देखना रोचक होगा कि कौन सा सुपरस्टार Raw में उनके अगले प्रतिद्वंदी के रूप में सामने आता है।

कैरियन क्रॉस और कीथ ली जैसे सुपरस्टार्स लैश्ले के लिए बेहतरीन प्रतिद्वंदी साबित हो सकते हैं लेकिन यह कहना मुश्किल है कि WWE इतनी जल्दी इन दोनों सुपरस्टार्स को WWE चैंपियनशिप पिक्चर में मौका देगी या नहीं। अगर ऐज SummerSlam के बाद Raw का हिस्सा बनते हैं तो वह WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले के लिए बेहतरीन प्रतिदंद्वी साबित हो सकते हैं। फैंस को भी इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फ्यूड देखने में काफी मजा आएगा।

Quick Links