WWE लैजेंड ऐज (Edge) समरस्लैम (SummerSlam) 2021 में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के खिलाफ मैच लड़ते हुए नजर आएंगे। आपको बता दें, Money in the Bank 2021 पीपीवी में ऐज, सैथ रॉलिंस की वजह से ही यूनिवर्सल चैंपियन बनने से चूक गए थे। इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फ्यूड की शुरूआत हो गई और पिछले हफ्ते SmackDown में ऐज और सैथ रॉलिंस के बीच मैच ऑफिशियल हो गया। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)इस वक्त यह कहना मुश्किल है कि SummerSlam में होने जा रहे ऐज vs सैथ रॉलिंस के मैच में किस सुपरस्टार की जीत होगी लेकिन यह बात पक्की है कि यह काफी शानदार मैच होने वाला है। यह देखना रोचक होगा कि इस पीपीवी के खत्म होने के बाद ऐज का WWE में अगला कदम क्या होने वाला है। अगर SummerSlam के बाद ऐज Raw में जाने का फैसला करते हैं तो चीजें काफी रोचक हो सकती है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों ऐज को SummerSlam 2021 के बाद Raw में चले जाना चाहिए।4- Raw को ऐज जैसे WWE सुपरस्टार्स की जरूरत हैAlright I wasn’t feeling this Rumble replay but my god when Edge came out. Gave me goosebumps again!!#WWE #RAW #Edge #RatedRSuperstar pic.twitter.com/h4JRJjIjT4— Mia 🇵🇷📚The Paige Mage📚🇵🇷 (@thepaigemage) March 17, 2020इस वक्त गोल्डबर्ग जैसे लैजेंड की वापसी से रेड ब्रांड को मजबूती जरूर मिली है, हालांकि, वह ज्यादा वक्त के लिए शो का हिस्सा नहीं बने रहेंगे। WWE ने हाल ही में ब्रे वायट को रिलीज करने का फैसला किया था। इस वजह से Raw ने बड़ा स्टार खो दिया है और इस वक्त Raw को ऐज जैसे बड़े स्टार की जरूरत है।वैसे भी, WWE लंबे समय से Raw के लगातार बेहतरीन शोज देने में नाकाम रही है और ऐज जैसे सुपरस्टार्स के इस ब्रांड का हिस्सा बनने की वजह से इस शो को काफी फायदा होगा। आपको बता दें, ऐज Royal Rumble 2020 के जरिए WWE में वापसी के बाद इस शो के अगले दिन Raw में नजर आए थे और इसके बाद वह रेड ब्रांड में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ फ्यूड में दिखाई दिए थे। संभव है कि ऐज की वापसी से Raw के शो के व्यूअरशिप में भारी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।