2- वर्तमान स्टोरीलाइन सेंस बनाती है
रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच स्टोरीलाइन में फिन बैलर को जोड़ा गया था। किसी को इसका कारण समझ नहीं आ रहा था लेकिन बैलर को मौका मिलने की वजह से फैंस खुश थे। फिन बैलर के हाथ से जॉन सीना ने मौका छीन लिया। इसके साथ ही रोमन रेंस ने आकर बैलर पर बुरी तरह हमला किया।
अब अगर उन्हें चैंपियनशिप के लिए मैच नहीं मिलेगा तो यह एक निराशाजनक चीज़ रहेगी। स्टोरीलाइन को देखकर लग रहा है कि यूनिवर्सल टाइटल के लिए एक ट्रिपल थ्रेट मैच होना चाहिए। ऐसे में फिन बैलर को मौका दिया जाना चाहिए। इससे मैच जरूर रोचक और खास बन जाएगा।
Edited by Ujjaval Palanpure