WWE रॉ (Raw) में इस हफ्ते बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) फेटल 4वे मैच जीतने में कामयाब रहे थे। इस जीत के साथ ही लैश्ले, WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के साथ फ्यूड में आ चुके हैं। फैंस काफी समय से इस ड्रीम फ्यूड के शुरू होने का इंतजार कर रहे थे और यह बात तो पक्की है कि यह काफी बेहतरीन फ्यूड होने जा रहा है। बता दें, लैसनर Royal Rumble 2022 इवेंट में बॉबी लैश्ले के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड करने वाले हैं।
इस मैच के बिल्ड-अप के दौरान लैश्ले को हर्ट बिजनेस मेंबर्स सेड्रिक एलेक्जेंडर और शैल्टन बेंजामिन का जरूर इस्तेमाल होना चाहिए। बता दें, कुछ ही महीने पहले हर्ट बिजनेस का रीयूनियन हुआ था और लैसनर के खिलाफ फ्यूड में सेड्रिक & शैल्टन का इस्तेमाल किया जाना शानदार साबित हो सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले के फ्यूड में हर्ट बिजनेस का इस्तेमाल होना चाहिए।
4- WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर को ताकतवर दिखाने के लिए
WWE Day 1 में हुए फेटल 5वे मैच में बॉबी लैश्ले ने ब्रॉक लैसनर को दो स्पीयर देने के अलावा उन्हें हर्ट लॉक में जकड़ते हुए उनपर दबदबा बनाया था। हालांकि, लैसनर इस मैच में लैश्ले पर दबदबा नहीं बना पाए थे। यही कारण है कि फिलहाल लैश्ले, ब्रॉक लैसनर से ज्यादा खतरनाक सुपरस्टार नजर आ रहे हैं। अगर लैश्ले और लैसनर के मैच के बिल्ड अप में सेड्रिक एलेक्जेंडर और शैल्टन बेंजामिन को शामिल किया जाता है तो लैसनर इन दोनों सुपरस्टार्स पर बुरी तरह हमला करके लैश्ले को अपनी ताकत का नजारा पेश कर सकते हैं।
ब्रॉक लैसनर द्वारा हर्ट बिजनेस मेंबर्स सेड्रिक एलेक्जेंडर & शैल्टन बेंजामिन पर हमला करने की वजह से बॉबी लैश्ले का लैसनर के प्रति गुस्सा बढ़ेगा। इसके बाद लैश्ले, ब्रॉक लैसनर से बदला लेने की कोशिश कर सकते हैं। इस वजह से Royal Rumble में होने जा रहे मैच से पहले लैश्ले और लैसनर के बीच जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिल सकता है और संभव है कि इस बार लैसनर, लैश्ले पर दबदबा बना सकते हैं।
3- WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले के मैच के बिल्ड-अप को रोचक बनाने के लिए
WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के फ्यूड में सेड्रिक एलेक्जेंडर और शैल्टन बेंजामिन को शामिल करना शानदार साबित हो सकता है। अगर इस फ्यूड में सेड्रिक & शैल्टन को शामिल किया जाता है तो वो हर्ट बिजनेस लीडर लैश्ले को बढ़त दिलाने के लिए लैसनर पर हमला करने की कोशिश कर सकते हैं।
हालांकि, सेड्रिक एलेक्जेंडर & शैल्टन बेंजामिन के लिए लैसनर पर हमला करना इतना भी आसान नहीं होगा और संभावना ज्यादा है कि लैसनर ही इन दोनों सुपरस्टार्स पर हमला करके उनका बुरा हाल कर सकते हैं। इस प्रकार, Royal Rumble 2022 में होने जा रहे WWE चैंपियनशिप मैच को लेकर रोमांच काफी बढ़ जाएगा।
2- WWE में सेड्रिक एलेक्जेंडर और शैल्टन बेंजामिन का बेहतर इस्तेमाल हो पाएगा
WWE में हर्ट बिजनेस को फैक्शन के रूप में काफी सफलता मिली थी और इस दौरान सेड्रिक एलेक्जेंडर & शैल्टन बेंजामिन Raw टैग टीम चैंपियंस भी बनने में कामयाब रहे थे। हालांकि, हर्ट बिजनेस के रीयूनियन के बाद से ही सेड्रिक और शैल्टन का ठीक तरह से इस्तेमाल नहीं किया गया है।
अगर सेड्रिक & शैल्टन को लैसनर vs लैश्ले के मैच के बिल्ड-अप में शामिल किया जाता है तो इससे इन दोनों सुपरस्टार्स का बेहतर इस्तेमाल हो पाएगा। यही नहीं, सेड्रिक एलेक्जेंडर और शैल्टन बेंजामिन को ऑन-स्क्रीन ब्रॉक लैसनर के साथ दिखाई देने की वजह से काफी फायदा होगा।
1- WWE में ब्रॉक लैसनर और शैल्टन बेंजामिन को एक बार फिर ऑन-स्क्रीन साथ देखने का मौका मिलेगा
WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर असल जिंदगी में शैल्टन बेंजामिन के काफी अच्छे दोस्त हैं। अगर ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले के मैच के बिल्ड-अप के दौरान हर्ट बिजनेस का इस्तेमाल होता है तो लैसनर और शैल्टन बेंजामिन को एक बार ऑन-स्क्रीन साथ देखने का मौका मिलेगा।
बता दें, पिछली बार शैल्टन और ब्रॉक का Royal Rumble 2020 में रिंग में आमना-सामना हुआ था और इस दौरान लैसनर, शैल्टन से काफी अच्छे से पेश आए थे लेकिन जल्द ही लैसनर ने शैल्टन को धोखे से एलिमिनेट कर दिया था। अगर इस बार लैसनर और शैल्टन रिंग में आमने-सामने आते हैं तो शैल्टन उन्हें धोखे से एलिमिनेट करने का लैसनर से बदला लेना चाहेंगे।