4 कारण क्यों WWE Survivor Series में टीम SmackDown में जिंदर महल को मौका मिलना चाहिए 

WWE Survivor Series में जिंदर महल को टीम SmackDown में शामिल किया जाना चाहिए
WWE Survivor Series में जिंदर महल को टीम SmackDown में शामिल किया जाना चाहिए

WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का शो बेहतरीन साबित हुआ। इस हफ्ते के शो के दौरान कुछ बेहतरीन मैच देखने को मिले और साथ ही इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के दौरान WWE सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) के लिए SmackDown की मेंस & विमेंस टीम में बदलाव देखने को मिला था। बता दें, आलिया (Aaliyah) को ब्लू ब्रांड की विमेंस टीम से हटाया जा चुका है और यह देखना रोचक होगा कि उनकी जगह टीम में किस सुपरस्टार को शामिल किया जाता है।

इसके अलावा सैमी जेन (Sami Zayn) भी इस हफ्ते के शो के दौरान जैफ हार्डी (Jeff Hardy) के खिलाफ मिली हार की वजह से टीम SmackDown से बाहर हो चुके हैं। यह देखना रोचक होगा कि WWE सैमी की जगह किस सुपरस्टार को टीम में शामिल करने का फैसला करती है। देखा जाए तो इस टीम में जिंदर महल को शामिल करना शानदार साबित हो सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों Survivor Series में जिंदर महल को टीम SmackDown में मौका मिलना चाहिए।

4- WWE में वापसी के बाद से ही जिंदर महल को कुछ खास बुकिंग नहीं मिली है

जिंदर महल को WWE Survivor Series में टीम SmackDown में इसलिए शामिल किया जाना चाहिए क्योंकि वापसी के बाद से ही उन्हें कुछ खास बुकिंग नहीं मिली है। महल वापसी के बाद जरूर ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ फ्यूड में दिखाई दिए थे लेकिन इस फ्यूड के दौरान उन्हें कमजोर सुपरस्टार के रूप में पेश किया गया था। अगर महल को Survivor Series में होने जा रहे 5-ऑन-5 एलिमिनेशन मैच में टीम SmackDown का हिस्सा बनाया जाता है तो इतने बड़े मैच का हिस्सा होने की वजह से महल को काफी फायदा होगा।

यह देखना रोचक होगा कि महल को इस टीम में शामिल होने का मौका मिलता है या नहीं। बता दें, इस हफ्ते SmackDown में जिंदर महल, शैंकी के साथ मिलकर Hit Row के साथ रैप बैटल करते हुए दिखाई दिए थे और यह चीज़ इस बात का संकेत हो सकती है कि ब्लू ब्रांड में जल्द ही इन दोनों टीम्स के बीच फ्यूड शुरू होते हुए देखने को मिल सकता है।

3- WWE सुपरस्टार जिंदर महल को अपने करियर में Survivor Series में 5-ऑन-5 एलिमिनेशन मैच में लड़ने का मौका नहीं मिला है

जिंदर महल काफी लंबे समय से WWE का हिस्सा बने हुए हैं। हालांकि, महल को अपने करियर के दौरान अभी तक Survivor Series में 5-ऑन-5 एलिमिनेशन मैच में लड़ने का मौका नहीं मिल पाया है और यह काफी हैरानी की बात है। यही कारण है कि इस साल महल को टीम SmackDown में शामिल किया जाना चाहिए।

अगर ऐसा होता है तो महल को Survivor Series में टीम SmackDown का हिस्सा रहते हुए खुद को साबित करने का मौका मिलेगा। यही नहीं, इस टीम का हिस्सा बनने की वजह से महल को काफी लाइमलाइट मिलेगा और उन्हें वर्तमान समय में इस चीज़ की सख्त जरूरत है।

2- WWE में लंबे समय बाद जिंदर महल और ड्रू मैकइंटायर को एक टीम के रूप में काम करते हुए देखने का मौका मिलेगा

WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर Survivor Series में टीम SmackDown का हिस्सा हैं। अगर जिंदर महल को इस टीम में शामिल किया जाता है तो इन दोनों सुपरस्टार्स को लंबे समय बाद टीम के रूप में काम करते हुए देखने का मौका मिलेगा। वर्तमान समय में ये दोनों एक-दूसरे के दुश्मन हैं लेकिन एक वक्त ये दोनों एक टीम का हिस्सा थे।

बता दें, WWE में ड्रू मैकइंटायर और जिंदर 3MB नाम की टीम का हिस्सा हुआ करते थे। अगर महल को टीम SmackDown का हिस्सा बनाया जाता है तो Survivor Series में इन दोनों सुपरस्टार्स को साथ मिलकर काम करते हुए देखने में काफी मजा आएगा।

1- WWE Survivor Series में टीम SmackDown को जिंदर महल जैसे ताकतवर सुपरस्टार की जरूरत है

WWE Survivor Series के लिए SmackDown के साथ-साथ Raw की टीम की भी घोषणा हो चुकी है। यह कहना गलत नहीं होगा कि इस वक्त Raw की मेंस टीम, SmackDown की मेंस टीम के मुकाबले मजबूत नजर आ रही है और ब्लू ब्रांड की टीम में ज्यादा ताकतवर सुपरस्टार नहीं हैं।

चूंकि, महल एक ताकतवर सुपरस्टार हैं इसलिए उन्हें इस टीम में शामिल किया जाना चाहिए। अगर महल को इस टीम में शामिल किया जाता है तो संभव है कि वो Survivor Series में टीम SmackDown को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

Quick Links