WWE WrestleMania 38 के आयोजन में अब कुछ ही हफ्ते बाकी है। यह WWE का सबसे बड़ा इवेंट है और कंपनी इसे खास बनाना चाहेगी। इस शो के लिए कई अच्छे मैचों का ऐलान देखने को मिल गया है। यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) और WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के बीच विनर टेक्स ऑल टाइटल यूनिफिकेशन मैच देखने को मिलेगा।उनके बीच कई हफ्तों से दुश्मनी देखने को मिल रही है और अब वो सबसे बड़े इवेंट में लड़ते हुए नजर आएंगे। रेसलमेनिया (WrestleMania) के मेन इवेंट में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के मैच से काफी उम्मीदें हैं। दोनों मिलकर अपने इस मैच को खास बना सकते हैं। कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिनकी इस मैच में इंटरफेरेंस हो सकती है।B/R Wrestling@BRWrestlingBrock Lesnar.Roman Reigns.Winner Take All Championship Unification match at #WrestleMania Lock in.6:42 AM · Feb 26, 20222908349Brock Lesnar.Roman Reigns.Winner Take All Championship Unification match at #WrestleMania Lock in. https://t.co/MzqckIDMVBकुछ ऐसे कारण हैं जिनसे लगता है कि इन दोनों रेसलर्स के मुकाबले के दौरान किसी को दखल नहीं देना चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 कारणों के बारे में बात करेंगे क्यों ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के टाइटल यूनिफिकेशन WrestleMania मैच में किसी भी सुपरस्टार की इंटरफेरेंस नहीं होनी चाहिए।4- WWE WrestleMania के इतिहास का सबसे बड़ा मेन इवेंट खराब हो जाएगाWWE@WWERelive the turbulent events that led to The Biggest #WrestleMania Match of All-Time, @WWERomanReigns vs @BrockLesnar, Winner Take All Championship Unification Match. @HeymanHustle #SmackDown10:02 AM · Feb 27, 2022576108Relive the turbulent events that led to The Biggest #WrestleMania Match of All-Time, @WWERomanReigns vs @BrockLesnar, Winner Take All Championship Unification Match. @HeymanHustle #SmackDown https://t.co/esRVsz1IemWWE ने रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के मैच को जबरदस्त तरीके से एडवर्टाइज किया है। इसे कंपनी के इतिहास का सबसे बड़ा मैच बताया जा रहा है। इसी कारण फैंस शो के लिए आकर्षित हो रहे हैं और सभी की निगाहें इस मैच पर टिकी रहेगी। इस मैच में अगर किसी सुपरस्टार की इंटरफेरेंस होती है तो मैच का मजा थोड़ा खराब होगा।इस तरह के मेन इवेंट मैच में इंटरफेरेंस से फैंस का ध्यान भटक जाता है। इससे मैच में मौजूद सुपरस्टार्स का कद कम होता है। साथ ही प्रशंसकों की रुचि मुकाबले से खत्म हो जाती है। इसी कारण रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के मैच में किसी भी सुपरस्टार की इंटरफेरेंस नहीं होनी चाहिए। अगर इंटरफेरेंस नहीं होगी तो उन्हें एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देने का मौका मिलेगा।