4 कारण क्यों रैंडी ऑर्टन को Raw में रिडल से अलग नहीं होना चाहिए 

रिडल और रैंडी ऑर्टन
रिडल और रैंडी ऑर्टन

रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) ने इस हफ्ते रॉ (Raw) के जरिए लंबे समय बाद WWE टेलीविजन पर अपनी वापसी की। रैंडी की वापसी के बाद उनके पार्टनर रिडल उनका स्वागत करने के लिए रिंग में आए, हालांकि, रैंडी ऑर्टन ने साफ कर दिया कि उनका रिडल के साथ टीम बनाए रखने में कोई दिलचस्पी नहीं है।

Ad

इसके बाद शो के मेन इवेंट में रैंडी ऑर्टन, एजे स्टाइल्स का सामना करते हुए दिखाई दिए और इस मैच के दौरान रिडल भी रिंगसाइड पर मौजूद थे। हालांकि, इस मैच में स्टाइल्स के पार्टनर ओमोस ने काफी दखल दिया और इस दौरान रिडल, ओमोस को रोकने की कोशिश करते रहे। वहीं, अंत में, ऑर्टन, स्टाइल्स को RKO देकर मैच जीतने में कामयाब रहे।

मैच के बाद ऑर्टन, रिडल के साथ आने के लिए मान गए, हालांकि, अचानक ही ऑर्टन ने रिडल को RKO देकर धराशाई कर दिया था। इस घटना के बाद से ही इन दोनों सुपरस्टार्स के अलग होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों Raw में रैंडी ऑर्टन को रिडल से अलग नहीं होना चाहिए।

4- आर-के-ब्रो स्टोरीलाइन Raw की सबसे बेहतरीन स्टोरीलाइंस में से एक है

Ad

रैंडी ऑर्टन के ब्रेक पर होने की वजह से कुछ वक्त के लिए Raw में आर-के-ब्रो स्टोरीलाइन पर ब्रेक लग गया था। हालांकि, इस हफ्ते Raw में ऑर्टन की वापसी के साथ ही यह स्टोरीलाइन एक बार फिर शुरू हो चुकी है। इस स्टोरीलाइन के शुरू होने के बाद से ही रेड ब्रांड में कुछ बेहतरीन पल देखने को मिल चुके हैं और यह कहना गलत नहीं होगा कि यह स्टोरीलाइन Raw की सबसे बेहतरीन स्टोरीलाइंस में से एक है।

Ad

यही कारण है कि इस वक्त इस स्टोरीलाइन को खत्म करने का कोई मतलब नहीं बनता है। इसलिए Raw में अभी रैंडी ऑर्टन को रिडल से अलग नहीं होना चाहिए और इस स्टोरीलाइन को जारी रहने देना चाहिए। यह देखना रोचक होगा कि अगले हफ्ते Raw में रिडल, ऑर्टन के RKO के जवाब में क्या करने वाले हैं।

3- Raw के टैग टीम डिवीजन में गहराई की कमी

Ad

वर्तमान समय में एजे स्टाइल्स, ओमोस के साथ मिलकर Raw टैग टीम चैंपियंस बने हुए हैं और कुछ वक्त पहले तक यह टीम वाइकिंग रेडर्स के साथ फ्यूड में हुआ करती थी। हालांकि, इस फ्यूड के दौरान वाइकिंग रेडर्स वर्तमान चैंपियंस को हराकर उनसे टाइटल हासिल करने में नाकाम रहे थे।

एजे स्टाइल्स & ओमोस, न्यू डे और वाइकिंग रेडर्स को छोड़ दिया जाए तो रेड ब्रांड में बाकी टैग टीम्स उतनी खास नहीं है इसलिए इस वक्त ऑर्टन और रिडल की टैग टीम को तोड़ना बेवकूफी होगी।

2- फैंस को इन दोनों सुपरस्टार्स का अलग होना पसंद नहीं आ सकता है

Ad

जब रैंडी ऑर्टन और रिडल Raw में साथ आए तो कई फैंस इन दोनों सुपरस्टार्स को साथ आते हुए देखकर चौंक गए थे। हालांकि, ऑर्टन और रिडल की जोड़ी काफी अजीब है लेकिन यह जोड़ी फैंस को काफी पसंद आई। यही नहीं, इस टीम ने फैंस के मन में खास जगह बना ली है।

यही कारण है कि अगर रैंडी ऑर्टन, रिडल से अलग होते हैं तो शायद यह चीज फैंस को पसंद नहीं आ सकती है। इसलिए वर्तमान समय में इस टीम को तोड़ने की गलती नहीं करनी चाहिए।

1- इन दोनों सुपरस्टार्स को Raw में एक टैग टीम के रूप में काफी कुछ करना अभी बाकी है

Ad

रैंडी ऑर्टन Money in the Bank पीपीवी के बिल्ड-अप के दौरान अचानक ही Raw से गायब हो गए थे। इसके बाद रिडल सिंगल्स स्टार के रूप में काम करते हुए दिखाई दिए थे और अब जबकि, ऑर्टन की वापसी हो चुकी है, आर-के-ब्रो स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाना सही रहेगा। देखा जाए तो एक टीम के रूप में इन दोनों सुपरस्टार्स को Raw में अभी काफी कुछ हासिल करना बाकी है।

अगर ऑर्टन, रिडल के साथ बने रहते हैं तो ये दोनों सुपरस्टार्स वर्तमान Raw टैग टीम चैंपियंस एजे स्टाइल्स & ओमोस के साथ फ्यूड को जारी रख सकते हैं और इसके बाद SummerSlam में इन दोनों टीम्स के बीच मैच बुक किया जा सकता है। अगर यह मैच होता है तो इस मैच में रिडल & ऑर्टन के पास स्टाइल्स & ओमोस को हराकर Raw टैग टीम चैंपियनशिप हासिल करने का मौका होगा। इसके बाद ऑर्टन & रिडल चैंपियंस के रूप में रेड ब्रांड के टैग टीम डिवीजन को फायदा पहुंचा सकते हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications