4 कारण क्यों रैंडी ऑर्टन को Raw में रिडल से अलग नहीं होना चाहिए 

रिडल और रैंडी ऑर्टन
रिडल और रैंडी ऑर्टन

3- Raw के टैग टीम डिवीजन में गहराई की कमी

वर्तमान समय में एजे स्टाइल्स, ओमोस के साथ मिलकर Raw टैग टीम चैंपियंस बने हुए हैं और कुछ वक्त पहले तक यह टीम वाइकिंग रेडर्स के साथ फ्यूड में हुआ करती थी। हालांकि, इस फ्यूड के दौरान वाइकिंग रेडर्स वर्तमान चैंपियंस को हराकर उनसे टाइटल हासिल करने में नाकाम रहे थे।

एजे स्टाइल्स & ओमोस, न्यू डे और वाइकिंग रेडर्स को छोड़ दिया जाए तो रेड ब्रांड में बाकी टैग टीम्स उतनी खास नहीं है इसलिए इस वक्त ऑर्टन और रिडल की टैग टीम को तोड़ना बेवकूफी होगी।

2- फैंस को इन दोनों सुपरस्टार्स का अलग होना पसंद नहीं आ सकता है

जब रैंडी ऑर्टन और रिडल Raw में साथ आए तो कई फैंस इन दोनों सुपरस्टार्स को साथ आते हुए देखकर चौंक गए थे। हालांकि, ऑर्टन और रिडल की जोड़ी काफी अजीब है लेकिन यह जोड़ी फैंस को काफी पसंद आई। यही नहीं, इस टीम ने फैंस के मन में खास जगह बना ली है।

यही कारण है कि अगर रैंडी ऑर्टन, रिडल से अलग होते हैं तो शायद यह चीज फैंस को पसंद नहीं आ सकती है। इसलिए वर्तमान समय में इस टीम को तोड़ने की गलती नहीं करनी चाहिए।

Quick Links

App download animated image Get the free App now