4 कारण क्यों रे मिस्टीरियो को ब्रॉक लैसनर से WWE चैंपियनशिप जीत लेनी चाहिए 

रे मिस्टीरियो और ब्रॉक लैसनर
रे मिस्टीरियो और ब्रॉक लैसनर

ब्रॉक लैसनर ने पिछले हफ्ते स्मैकडाउन शो को छोड़ दिया था। अब वह मंडे नाइट रॉ में काम करेंगे। हाल ही में द बीस्ट ने क्राउन ज्वेल में केन वैलासकेज़ के खिलाफ अपनी डब्लू डब्लू ई (WWE) चैंपियनशिप रिटेन की थी। इस मुकाबले के दौरान रे मिस्टीरियो ने भी लैसनर के ऊपर हमला किया था। फिर उन्होंने एक प्रोमो भी कट किया जिससे ये पता लग गया था कि लैसनर और रे की दुश्मनी अभी तक ख़त्म नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें: सऊदी अरब में लंबे समय तक एयरपोर्ट पर फंसे रहने के बाद अमेरिका पहुंचे WWE सुपरस्टार्स की प्रतिक्रियाएं

फिर स्मैकडाउन में लैसनर आए और उन्होंने रॉ में जाने का फैसला किया। फैंस उम्मीद कर रहे हैं की द बीस्ट अगले कुछ समय तक तो इस टाइटल को अपने पास जरूर रखेंगे। लेकिन ये कोई नहीं जानता है की कौन सा सुपरस्टार लैसनर को हराकर नया चैंपियन बनेगा। उनकी अगली दुश्मनी मिस्टीरियो के साथ होने वाली है और इस आर्टिकल में हम जानेंगे उन 4 कारणों के बारे में जिनसे इस लैजेंड को ही लैसनर के खिलाफ जीत दर्ज करके नया WWE चैंपियन बनना चाहिए।

#4 रे मिस्टीरियो एक फुल टाइम रेसलर के तौर पर काम करते हैं

youtube-cover

रे मिस्टीरियो ने WWE के साथ 2 साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। इस कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार वह WWE के लिए एक फुल टाइम रेसलर के तौर पर काम करेंगे। पिछले कुछ समय में मिस्टीरियो ने कई शानदार मुकाबले दिए हैं और इस वजह से फैंस उन्हें और भी ज्यादा पसंद करने वाले हैं।

वहीं दूसरी ओर ब्रॉक लैसनर ने जब भी किसी टाइटल को जीता है तो वह अपनी बेल्ट को देरी से डिफेंड करते थे। इस वजह से फैंस काफी गुस्सा थे और उन्होंने लैसनर और WWE की आलोचना भी की है। अगर मिस्टीरियो इस बार WWE चैंपियनशिप को अपने नाम कर लेते हैं तो इससे वह एक फुल टाइम रेसलर के तौर पर रॉ और पे-पर-व्यू में टाइटल मुकाबले दे पाएंगे और इससे फैंस काफी ज्यादा खुश होंगे।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#3 लैसनर बनाम रे मिस्टीरियो का अंत चौंकाने वाले अंदाज़ में होगा

youtube-cover

WWE लैसनर के मुक़ाबलों को काफी ज्यादा प्रमोट करती है। जब उन्होंने केन वैलासकेज़ के साथ दुश्मनी शुरू की थी तो फैंस को इन दोनों रेसलर्स के बीच कई शानदार सैगमेंट्स देखने को मिले थे। हालांकि जब दोनों के बीच क्राउन ज्वेल में WWE चैंपियनशिप मैच हुआ तो फैंस काफी ज्यादा निराश हुए थे।

अगर मिस्टीरियो और लैसनर के बीच आने वाले समय में मुकाबला होता है तो वह इस मैच में लैसनर को हराकर नए चैंपियन बन सकते हैं। इससे इन दोनों का मुकाबला फैंस को बड़ा झटका देगा और इसी के साथ इस दुश्मनी से फैंस को कोई निराशा भी नहीं होगी।

#2 मिस्टीरियो को WWE छोड़ने से रोका जा सके

youtube-cover

पूर्व WWE चैंपियन ने साल 2018 में सितंबर महीने में कंपनी के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था जो 2 साल का था। हालांकि मिस्टीरियो ने इसमें एक ऐसी धारा लगाई थी जिसके अनुसार वह कॉन्ट्रैक्ट के ख़त्म होने से 6 महीने पहले भी WWE को छोड़ सकते हैं।

जब से मिस्टीरियो ने WWE में वापसी की है, कंपनी ने उनका इस्तेमाल शानदार तरीके से नहीं किया है। अगर उन्हें चैंपियन बनाया जाता है तो ये कहा जा सकेगा कि मिस्टीरियो इस कंपनी को नहीं छोड़ेंगे। देखा जाए तो मिस्टीरियो अगले साल अप्रैल महीने में WWE को छोड़ सकते हैं लेकिन अगर रेसलमेनिया 36 के दौरान कंपनी उन्हें चैंपियन बना देती है तो शायद वह ऐसा नहीं करेंगे।

#1 काफी लंबे समय से चैंपियनशिप अपने नाम नहीं की है

youtube-cover

रे मिस्टीरियो ने आखिरी बार किसी वर्ल्ड टाइटल को साल 2011 में जीता था जब उनका मैच द मिज़ के साथ हुआ था। उस समय कंपनी में कोई भी WWE चैंपियन नहीं था। मिस्टीरियो के चैंपियन बनने के 2 घंटे बाद ही जॉन सीना ने उनसे इस टाइटल को जीत लिया था।

इस साल मिस्टीरियो ने कई बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था लेकिन वह हर बार अपने मुक़ाबलों को हारते हुए आए हैं। ब्रॉक लैसनर के साथ चल रही दुश्मनी में वह एक अंडरडॉग का काम कर रहे हैं और इस वजह से अगर वह इस दुश्मनी में जीतकर लौटते हैं तो फैंस काफी ज्यादा खुश होंगे। इससे उनकी अगली वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत भी काफी ख़ास लगने लगेगी।